प्रयागराज व्यापार मंडल के चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने महानगर ईकाई में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शहर के प्रसिद्ध व्यापारी और बिल्डर संतोष गुप्ता (माया श्री चौक) को मनोनीत किया इनको बधाई देने वालों में संरक्षक कृष्ण मोहन गुप्ता आनद जी टंडन वरिष्ठ महामंत्री विजय कुमार केसरवानी,अन्नू केसरवानी नगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा युवा नगर अध्यक्ष मुसाब खान युवा जिलाध्यक्ष प्रियंक कुमार गुप्ता (अंशु) अत्तरसुईय अध्यक्ष दिलीप कुमार काके जिला उपाध्यक्ष सुशील जयसवाल प्रशांत पांडे,शुभम शर्मा,हनुमान केसरवानी,अध्यक्ष आर्य कन्या रोड धीरज केसरवानी,अध्यक्ष कीडगंज अमित केसरवानी महामंत्री विजय केसरवानी,अध्यक्ष जीरो रोड बनारसी साहू,कृष्ण कुमार गुप्ता,धीरज केसरवानी अध्यक्ष भारती भवन,रचित सेठ मीडिया प्रभारी नगर वैभव अग्रवाल (ईलू)आदि व्यापारी उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने श्री संतोष गुप्ता के मनोनयन पर बतलाया की संतोष गुप्ता पहिले संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे संगठन के प्रति समर्पण और व्यापारियों के लिए सेवा भाव को देखते हुवे इनको कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष बनाया जा रहा है इनके मनोन्नयन से निश्चित ही संगठन को लाभ मिलेगा और संगठन का तेजी से विस्तार होगा चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने कहा की संगठन में निष्क्रिय लोगो को तेजी से बाहर किया जाएगा और काम करने वाले लोगो को तरजीह दिया जाएगा
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers