यमुनापार प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी बहनजी के निर्देशानुसार विधानसभा स्तर पर दो दो सेक्टरों को लेकर सेक्टर चामू व सेक्टर बारा खास की सेक्टर स्तरीय कैडर बैठक बूथ घुरमी में की गई। अरबी त्यागी बतौर मुख्य अतिथि कैडर में अपने विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा के चुनाव में माननीया बहनजी द्वारा दिए गए निर्देशों को बताते हुए अभी से ही चुनाव प्रचार प्रसार जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक पार्टी ही नही बल्कि पार्टी के साथ एक मिशन है जो बहुजन महापुरुषों के विचारों पर चलने वाली पार्टी है। कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत और रीढ़ होते हैं हमें पार्टी को आगे बढ़ाना है पार्टी के हित में हम सभी को ईमानदारी और मेहनत से पार्टी में काम करने की जरूरत है। बहुजन समाज पार्टी किसी पूंजीपतियो से आर्थिक सहयोग ना लेकर अपने कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पार्टी संगठन को चलाती और बढ़ाती है इसलिए हम सभी को अपने क्षमता के अनुसार आर्थिक मदद भी समय-समय पर करते रहना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी बिना किसी जाति भेदभाव किये काम करने वाली पार्टी है जो समाज को एकजुट करके समतामूलक समाज की स्थापना के लिए संघर्षरत है।
जिला कार्यकारिणी सदस्य उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम और पूर्व पार्षद ऊषा त्यागी बतौर विशिष्ट अतिथि कैडर को सम्बोधित करते हुये बताया कि हमें अपने महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करना होगा, उनके वैचारिक सिद्धांतों पर चलना होगा। डा.अम्बेडकर जी ने कहा था की शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा अर्थात हमें बाबा साहब के सिद्धांत शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो वाले विचारों को अपनाना होगा। मान्यवर कांशीराम साहब के विचारों पर चलते हुए उनके कथन हमें राजपाट तो बैलेट पेपर से लेना है परंतु तैयारी बुलेट की रखनी है अर्थात हमें अपने महापुरुषों से उनके किए गए आंदोलन संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए पुनः अपनी खोई हुई सत्ता को प्राप्त कर बहन मायावतीजी के हाथों को मजबूत करना होगा।
विधानसभा प्रभारी हरिश्चंद्र कुरील, मनोज कुशवाहा, समरजीत चौधरी, राकेश पासी बड़ा घराना व विधानसभा अध्यक्ष गुलाब चौधरी बृजेश बिन्द ने भी अपनी बात रखी।
कैडर बैठक में उमा शंकर चौधरी, जमुना प्रसाद, मूल मूलचन्द्र चन्द्र बौद्ध, आशुतोष चौधरी, रामचन्द्र, महेन्द्र कुमार, योगेन्द्र, आशीष कुमार गौतम, रत्नाकर, लाल बाबू, चन्द्र प्रकाश, राम लाल, लवकुश, ज्ञानचंद, राजकपूर, दिलीप कुमार जाली, संजय कुमार सुमन, शान्ति, चंद्रकली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers