महाकुंभ-2025 की परियोजना में शामिल इनर रिंग रोड का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दावा किया है कि वह नवंबर 2024 तक करछना और फूलपुर में बन रही फोर लेन की 23 किलोमीटर का कार्य पूरा कर लेगा। महाकुंभ के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा जाम से भी निजात मिलेगी।
करछना और फूलपुर में साइट कैंप स्थापित करने का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। क्लीयरिंग एवं ग्रबिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है। सड़क निर्माण के लिए बोर पिट और पाइल परीक्षण भी पूरा हो चुका है। अब सड़क के किनारे बने पिलर को ठीक करने का काम चल रहा है। इसके अलावा स्लीपर कास्टिंग (रीइन्फोर्समेंट स्टैकिंग के लिए), नाली को तोड़ना, प्रबलित मृदा पैनल कास्टिंग, सड़क व संरचनाएं और लोड परीक्षण कास्टिंग के लिए क्यूब ब्लॉक का काम चल रहा है।
बता दें कि पर्यावरण व वन विभाग ने सड़क निर्माण को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। फूलपुर और करछना तहसील के अंतर्गत कुल 194.57 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। इसमें 60.38 हेक्टेयर सरकारी और 144.56 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल है। 45 गांवों की भूमि अधिग्रहीत की गई, जिसके लिए 242 करोड़ में से 198 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है। जल्द ही शेष मुआवजा भी दे दिया जाएगा।
सिक्स लेन आरओबी का भी काम शुरू
करछना और बनारस मार्ग पर सिक्स लेन के दो रेलवे ओवर ब्रिज का काम भी शुरू हो गया है। 600 मीटर लंबे इन दोनों ओवर ब्रिज की डिजाइन रेलवे को भेजी गई है। ऐसे में रेलवे से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ लेगा। वहीं वर्तमान में कार्यदायी संस्था की तरफ से पाइल टेस्टिंग का काम किया जा रहा है।
महाकुंभ से पहले करछना और फूलपुर में फोर लेन सड़क का काम हर हाल में नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा रेलवे से डिजाइन को मंजूरी मिलते ही सिक्स लेन के दो आरओबी का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। - पंकज मिश्रा, परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रयागराज।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers