प्रयागराज। प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में संत आंदोलन के प्रणेता संत शिरोमणि गुरु रैदास (जन्म माघी पूर्णिमा) की 648 वीं जयन्ती पर एकदिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन आगामी दिनांक 24 फरवरी 2024, दिन रविवार, समय दोपहर 12:00 बजे से यमुनापार की विधानसभा बारा स्थित विकास खण्ड जसरा की ग्रामसभा जसरा में किया गया है। जयंती समारोह में क्राइम ब्रांच प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त अपराध मा. सतीश चन्द्र बतौर मुख्य अतिथि, डा. दीनानाथ एसोसिएट प्रोफेसर हिन्दी विभाग, सीएमपी डिग्री कॉलेज बतौर मुख्य वक्ता, मा. संजय कुमार डिप्टी कमिश्नर उद्योग पीलीभीत बतौर विशिष्ट अतिथि अपने विचार रखेंगे। इस सम्मेलन में संत रैदास के विचारों का प्रचार प्रसार करके बहुजन समाज को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक / सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज कर रहे है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers