करैली में सामाजिक संस्था नाज़ के साथ तमाम डॉक्टर्स यूट्यूबर ,इन्फ्लूएंसर ,नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल एवं आई हास्पिटल,नाज़ ब्लड बैंक के स्टाफ , चिल्ड्रेन हास्पिटल एवं नर्सेज़ ने मिल कर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। डॉ नाज़ फात्मा ने सबसे पहले जन गण मन अधिनायक की धुन के बीच झण्डा रोहण किया।सभी ने मिल कर झण्डे को सलामी पेश कि।देश भक्ति तरानों के साथ देश पर क़ुरबान होने वाले देश के सपूतों और आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले वीर महान स्वतंत्रता सैनानियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। देश पर अपनी प्राणों की आहुति देने वालों की गाथा सुनाई गई तो कुछ की आंखें भर आईं तो कोई महान सपूतों की क़ुरबानी के क़िस्से सुन कर गौरवान्वित हुआ। झण्डा रोहण के उपरान्त तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जो राजरुपपुर ,ट्रिपल आईटी ,झलवा ,चकनिरातुल , चकिया , हिम्मतगंज , खुल्दाबाद ,नखास कोहना,कोतवाली , घंटाघर ,रेलवे स्टेशन रोड ,नूरउल्ला रोड , करैली से पुनः नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। डॉ नाज़ फात्मा , डॉ हरदीप कौर , डॉ तारिक ,डॉ अभिषेक कनौजिया , डॉ शबी मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,मैनेजर अर्सलान खान ,नाज़ आई हास्पिटल व पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,शिवम यादव ,शाद ,फरहीन ,सारा ,पूनम कुशवाहा ,उमा ,मान , प्रीति , फुज़ैल , मनीष ,हनीफ शेख,अल्ताफ , इफ्तेखार सनूप , फरज़न्द ,रहमान , तुफैल अहमद ,पूजा सिंह,राजकुमार आदि शामिल रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers