इस बार पीसीएस की टॉप-20 लिस्ट में 80 फीसदी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के हैं और यूपी के 68 जिलों से अभ्यर्थियों का विभिन्न पदाें पर चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से पीसीएस मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय हटाकर सामान्य अध्ययन के उत्तर प्रदेश विशेष दो प्रश्नपत्र शामिल किए जाने से यह बदलाव हुआ है।
मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में भी पीसीएस मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय नहीं हैं। वहां काफी पहले ही पीसीएस मुख्य परीक्षा में प्रदेश विशेष से जुड़े प्रश्नपत्र शामिल किए जा चुके हैं। यूपी के अभ्यर्थी भी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि अन्य राज्यों की तरह यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा में भी वैकल्पिक विषय हटाकर यूपी विशेष प्रश्नपत्र शामिल किए जाएं। अभ्यर्थियों की यह मांग पीसीएस-2023 में पूरी हुई।
आयोग ने पीसीएस-2023 की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटा लिए और उनकी जगह यूपी विशेष सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्र शामिल कर लिए। यूपी के अभ्यर्थियों को इससे बड़ी राहत मिली। पीसीएस-2023 का परिणाम इसका जीता जागता उदाहरण है। आयोग ने पीसीएस-2023 के शीर्ष 20 चयनितों की जो लिस्ट जारी की है, उनमें 16 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के हैं और यूपी से बाहर के केवल चार अभ्यर्थी हैं।
पिछले कई परीक्षाओं में गैर प्रांतों के अभ्यर्थी भी रहते थे टॉपटेन में
पिछली कई परीक्षाओं में टॉप-5 में यूपी से बाहर के अभ्यर्थी भी शामिल रहते थे लेकिन इस बार टॉप-5 तो दूर, टॉप-8 में केवल यूपी के अभ्यर्थी शामिल हैं। आयोग के सूत्रों का कहना है कि सिर्फ टॉप-20 ही नहीं, बल्कि सभी 251 चयनितों में यूपी के अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है। इस बार दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का चयन बहुत कम हुआ है। अन्य राज्यों के चयनितों में दो हरियाणा, एक मध्य प्रदेश और एक अभ्यर्थी बिहार से है।
पिछली परीक्षाओं के मुकाबले इस बार पदों की संख्या कम थी, इसके बावजूद पीसीएस-2023 के कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व रहा। 75 में से 68 जिलों के अभ्यर्थियों का पीसीएस में चयन यूपी के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। जानकारों का मानना है कि सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष दो प्रश्नपत्र शामिल किए जाने से प्रदेश को अच्छी तरह से जानने और समझने वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था की बेहतरी के लिए यह जरूरी भी था।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers