प्रयागराज-हर साल की तरह इस साल भी व्यापारी नेता सैफ अहमद ने म्युनिसिपल मार्केट चौक व्यापार मंडल के तरफ से हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812 उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजी है प्रयागराज से व्यापारियों ने इस मौके पर यह दुआ मांगी है की देश प्रदेश में हमेशा भाईचारा अमन और शांति कायम रहे हमारा भारत खूब तरक्की करें यहां के सारे व्यापारि खूब तरक्की करें यह चादर हर साल व्यापारी नेता सैफ अहमद के नेतृत्व में भेजी जाती है इस चादर को अजमेर शरीफ ले जाने वाले शम्स ताज है जो की अजमेर शरीफ में व्यापारियों की ओर से चादर को पेश करेंगे मुख्य रूप से सभी व्यापारी उपस्थित हुए आए हुए व्यापारियों में मोहम्मद अरशद,मोहम्मद शाकिर,आरिफ अंसारी,उज्जवल टंडन,अंकित केसरवानी,अजहर नियाजी,आसिफ हुसैन,आशु टंडन,अंकित टंडन,मोहम्मद सैफी,ओसामा मजार,बबलू भाई,अच्छे पहलवान,बाबू भाई,मुन्ना भाई,इशान खान,शाहरुख खान,शम्स ताज,सैफ अहमद,मोहम्मद फैजान,सरफराज खान,राजकुमार सिंह ठाकुर,अल्ताफ खान,मोहम्मद शानू,इरफान अहमद,शमशेर खान,भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित हुए
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers