चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त थाना करैली पुलिस व SOG नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के कुल 6,39,850/- रुपये नकद, 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर , 01 मोटरसाइकिल व चोरी के रूपयों से खरीदा हुआ 01 मोबाइल फोन बरामद
थाना करैली पुलिस व SOG नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 005/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 में वांछित 02 अभियुक्तों 1. शमीम खान पुत्र गुड्डू खान नि0 गौसनगर थाना करैली प्रयागराज व 2. मो0 हसनैन उर्फ मुन्ना पुत्र मो0 लतीफ नि0 हड्डी गोदाम थाना करैली प्रयागराज को आज दिनांक 15.01.2024 को करामत की चौकी से एनुद्दीनपुर जाने वाले मार्ग थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी के कुल 6,39,850/- रुपये नकद , 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोटरसाइकिल, चोरी के रूपयों से खरीदा हुआ 01 मोबाइल फोन (रियलमी11X 5G) बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411/414 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्तों द्वारा उक्त बरामद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि0नं0 UP70GM2947 से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न करा पाने के कारण धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यावाही की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 04.01.2024 को थाना क्षेत्र करैली के मोहल्ला करामत की चौकी के पास एक घर से ज्वैलरी व नकदी (कुल कीमत करीब 13,26,000/- रूपये) चोरी हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 05/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्तों 1. शमीम खान पुत्र गुड्डू खान नि0 गौसनगर थाना करैली प्रयागराज व 2. मो0 हसनैन उर्फ मुन्ना पुत्र मो0 लतीफ नि0 हड्डी गोदाम थाना करैली प्रयागराज को थाना करैली पुलिस व एस0ओ0जी0 नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.01.2024 को करामत की चौकी से एनुद्दीनपुर जाने वाले मार्ग थाना क्षेत्र करैली से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. शमीम खान पुत्र गुड्डू खान नि0 गौसनगर थाना करैली प्रयागराज, उम्र लगभग 23 वर्ष ।
2. मो0 हसनैन उर्फ मुन्ना पुत्र मो0 लतीफ नि0 हड्डी गोदाम थाना करैली प्रयागराज, उम्र लगभग 30 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 005/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 व बढ़ोत्तरी धारा 411/414 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
आपराधिक इतिहास-
1. अभियुक्त शमीम खान उपरोक्त-
मु0अ0सं0 - 138/2022 धारा 147/148/149/307/323 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. अभियुक्त मो0 हसनैन उर्फ मुन्ना उपरोक्त-
मु0अ0सं0-64/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
बरामदगी का विवरण –
A. अभियुक्त शमीम खान उपरोक्त के कब्जे से-
1. चोरी के 50,000/- (पचास हजार) रू0 नकद
2. 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
B. अभियुक्त मो0 हसनैन उर्फ मुन्ना उपरोक्त के कब्जे से-
1. चोरी के कुल 5,89,850/- रू0 नकद ( 02 लाख रुपये नकद मौके से व उसकी निशादेही पर उसके घर से 3,89,850/- रू0 नकद) ।
2. चोरी के रूपयों से खरीदा हुआ 01 मोबाइल फोन (रियलमी 11X 5G)
3. 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि0नं0 UP70GM2947
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अशोक यादव, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 मनीष कुमार राय, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 इश्तियाक अंसारी, थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 आशीष कुमार चौबे, प्रभारी SOG नगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. हे0का0 बृजेन्द्र सिंह, हे0का0 मनोज सिंह, हे0का0 अखिलेश राय, हे0का0 मनीष सिंह, हे0का0 राकेश दुबे, हे0का0 पुष्पेन्द्र सिंह, हे0का0 अरविन्द सिंह, SOG टीम नगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. मुख्य आरक्षी चालक संजय सिंह SOG टीम नगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 अरविन्द यादव, का0 अभिषेक पाण्डेय, का0 पीयूष बाजपेयी, का0 धर्मेन्द्र पटेल, का0 विनोद यादव, का0 सुनील यादव, का0 शुभम पटेल, का0 अंकित सिंह, SOG टीम नगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers