उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम व शूटर साबिर का घर शनिवार को कुर्क कर दिया गया। नौ महीने से फरार चल रहे गुड्डू के चकनिरातुल, जबकि साबिर के मरियाडीह गांव स्थित घर को मुनादी कराने के बाद कुर्क किया गया। अब जल्द हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन समेत चार अन्य आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार दोपहर 3:30 बजे के करीब धूमनगंज व खुल्दाबाद थाने की फोर्स लेकर गुड्डू मुस्लिम के घर के बाहर पहुंचे। इस मकान को पीडीए अवैध निर्माण के रूप में चिह्नित करते हुए पहले ही सीज कर चुका है। यहां पहुंचने के बाद पुलिस ने पहले मुनादी कराई। इसके बाद मकान को कुर्क कर दिया गया। मुनादी के दौरान घोषणा कराई गई कि गुड्डू मुस्लिम हत्या के मामले में फरार चल रहा है।
न्यायालय के आदेश के बावजूद वह हाजिर नहीं हुआ, ऐसे में उसका घर कुर्क किया जाता है। चकनिरातुल में कार्रवाई के बाद पुलिस शूटर साबिर के पूरामुफ्ती में मरियाडीह गांव स्थित घर पहुंची। इसके बाद मुनादी कराकर इस मकान को भी कुर्क किया गया।
शाइस्ता समेत चार अन्य के खिलाफ कार्रवाई जल्द
गुड्डू मुस्लिम व साबिर के अलावा उमेश पाल हत्याकांड में फरार चार अन्य आरोपियों पर भी कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी हुआ है। इनमें शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उर्फ रूबी, अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के अलावा पांच लाख का ही एक अन्य इनामी शूटर अरमान शामिल है। डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि जल्द अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
कब क्या हुआ
24 फरवरी: उमेश पाल की हत्या
25 फरवरी: शूटरों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम
12 मार्च: शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम
13 मार्च: शूटरों पर इनामी राशि बढ़ाकर पांच-पांच लाख की गई
8 अगस्त: छह फरार आराेपियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा
26 अगस्त: कोर्ट के आदेश की अवमानना पर सभी के खिलाफ मुकदमा
21 अक्तूबर: कुर्की की कार्रवाई का आदेश
दो दिसंबर: गुड्डू मुस्लिम, साबिर का घर कुर्क
दो स्थानों पर है गुड्डू मुस्लिम का घर
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम का मकान शहर के दो स्थानों चकिया के चकनिरातुल और शिवकुटी इलाके के लाला की सराय में है। उमेश पाल की हत्या के बाद से ही दोनों घरों में ताला बंद है। पुलिस दोनों मकानों पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर चुकी है। आठ अगस्त को दोनों के घरों पर नोटिस चस्पा किया गया था।
सील करने के बावजूद बमबाज गड्डू मुस्लिम की खुल गई थी दुकान
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की चकिया तिराहे पर स्थित चिकन और मटन की दुकान बिना किसी अनुमति के खोल ली थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस दुकान को सील करने के बाद इस पर ध्वस्तीकरण का नोटस चस्पा कर दिया था। बावजूद इसके दुकान को खोल लिया गया था। दो दिन तक दुकान पर मटन और चिकन की बिक्री भी धड़ल्ले से की गई। बाद में पता चलने पर आनन फानन दुकान को बंद कराकर फिर नोटिस चस्पा किया गया था।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers