प्रयागराज। प्रदेश के 15 राजकीय महाविद्यालयों में सेमिनार, वर्कशॉप, कांफ्रेंस आयोजित किए जाने के लिए शासन ने धनराशि आवंटित की है। राज्यपाल ने महाविद्यालयों को 11 लाख 70 हजार रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की है। जिन महाविद्यालयों को धनराशि आवंटित की गई है, उनमें प्रयागराज के भी दो राजकीय महाविद्यालय शामिल हैं, जिन्हें 80-80 हजार रुपये मिलेंगे। प्रयागराज में दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदाबाद और हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय को धनराशि आवंटित की गई है। सभी महाविद्यालयों को यह धनराशि उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से राजकीय कोषागार से आहरण कर महाविद्यालयों को आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। निर्धारित अवधि में स्वीकृत धनराशि स्वीकृत धनराशि का उपयोग न हो पाने पर धनराशि को राजकोष में जमा करा दिया जाएगा। स्वीकृत धनराशि का उपयोग हर हाल में 31 मार्च 2020 तक कर लेना है। साथ ही इसी वित्तीय वर्ष में शासन को उपभोग प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराना होगा। सभी कांफ्रेंस की संबंधित महाविद्यालय वेबकास्टिंग भी करेंगे। जिन महाविद्यालयों में सेमिनार की प्रस्तावित तिथि बीत चुकी है, वहां 31 मार्च 2020 से पहले की कोई तिथि नियत कर ली जाए।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers