बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जूनियर को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में, खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन को अपना जुहू का बंगला तोहफे में दे दिया है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में अपना भव्य बंगला 'प्रतीक्षा' उपहार में दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चन परिवार ने दोनों उपहार कार्यों के लिए कुल 50.65 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। बंगले का बाजार मूल्य 50.63 करोड़ रुपये से अधिक दिखाया गया है।
वर्तमान नियमों के अनुसार, मुंबई में पिता द्वारा बेटी या बेटे को उपहार में दी गई आवासीय संपत्ति पर प्रति कार्य 1% मेट्रो उपकर के साथ नाम मात्र 200 रुपये का स्टांप शुल्क लगता है। बंगला जिन दो जमीनों पर बना है, उनमें से एक 9,585 वर्ग फुट में फैला है और इसका मालिकाना हक अमिताभ और जया बच्चन के पास संयुक्त रूप से था, जबकि 7,255 वर्ग फुट में फैली दूसरी जमीन अकेले अमिताभ के पास थी।
अमिताभ के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना की जा रही है। एक यूजर ने लिखा, 'बिग बी का यह कदम बहुत ही अच्छा रहा है। बेटी को भी समान हक दिया जाना चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अमिताभ जी ने बेटी के लिए यह बहुत ही अच्छा सोचा है।' एक और यूजर ने लिखा, 'अमिताभ जी के इस कदम की सराहना की जानी चाहिए।'
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers