नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा के कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में कंडक्टर को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरु चिकित्सालय भेजा गया है। घटना शुक्रवार को सुबह 9:15 बजे की है। हमला करने के बाद छात्र हाथ में चापड़ लहराते हुए भाग निकला। सड़क से गुजर रहे लोगों ने बताया कि वह चापड़ लहराते हुए और धार्मिक नारे लगाते हुए जा रहा था। आरोपी छात्र यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने छात्र को घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर चांडी बंदरगाह के पास पकड़ा। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले उसका कंडक्टर से 20-25 रुपये को लेकर विवाद हुआ था।
शांतिपुरम फाफामऊ से नैनी के रेमंड जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में मौजूद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र लारेब हाशमी पुत्र मो. युनुस निवासी हाजीगंज सोरांव ने कॉलेज के गेट के सामने किसी बात को लेकर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पुत्र राम शिरोमणि विश्वकर्मा निवासी सेमरी थाना सरायममरेज पर अचानक चापड़ से बस में ही जानलेवा हमला कर दिया। जब तक बस में मौजूद अन्य छात्र व चालक कुछ समझ पाते तब तक छात्र बस से उतर कर चापड़ लहराते हुए भाग निकला। चालक मंगला प्रसाद यादव निवासी नैनी ने बताया छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भागते हुए वह धार्मिक और उन्मादी नारे भी लगा रहा था।
बस कॉलेज गेट पर पहुंची तभी छात्र ने बैग से चापड़ निकाल कर कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। कंडक्टर की गर्दन और हाथ में गंभीर चोटे आईं हैं। उसे इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक औद्योगिक क्षेत्र थाना सुभाष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। मौके पर पहुंचकर यथा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। वही हमले की सूचना पर पहुंची औद्योगिक पुलिस ने छात्रा को कॉलेज के अंदर से पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई है। पुलिसकर्मी छात्रा से पूछताछ कर रहे है।
घटना से चालक और परिचालक आक्रोशित
घटना के बाद इलेक्ट्रिक बस कंडक्टर और चालक लामबंद हो गए हैं। बड़ी संख्या में चालक और परिचालक बसों को खड़ी करके थाने पर पहुंच गए हैं। आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इलेक्ट्रिस बस कर्मचारियों ने घटना पर आक्रोश जाहिर किया है। सिविल लाइंस सहित सभी रूट पर चलने वाली बसों को चालकों को रोक दिया है। इससे यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।
टिकट के पैसे को लेकर हुआ था विवाद
छात्र और परिचालक के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। पता चला है कि टिकट के पैसे को लेकर कुछ दिन पहले दोनों में कहासुनी हुई थी और मारपीट की नौबत आ गई थी। उस समय छात्रों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश को लेकर लारेब हाशमी ने कंडक्टर पर हमला बोला है। वह घर से स्कूल बैग में चापड़ रखकर कॉलेज के लिए निकला था। कॉलेज पहुंचने पर उसने अचानक कंडक्टर पर हमला कर दिया। गर्दन पर गंभीर चोट लगने से कंडक्टर वहीं लुढ़क गया। बस की सीट और सीढ़ियों पर खून फैल गया। इससे बस में अफरातफरी मच गई। बताया जाता है कि आरोपी छात्र का पिता पोल्ट्री फार्म चलाता है।
डीसीपी बोले- आरोपी को पकड़ा गया
डीसीपी यमुनापार अभिनव त्यागी ने बताया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आने वाली सिटी बस में यूनाइटेड कॉलेज मैं बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र लारेब हाशमी (20) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी हाजीगंज थाना सोरांव प्रयागराज ने बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) पर चापड़ से हमला कर दिया। प्रथम दृष्टया टिकट के पैसे को लेकर विवाद सामने आया है। घायल कंडक्टर को तत्काल बस स्टॉफ ने एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी लारेब हाशमी को पुलिस ने चांडी बंदरगाह के पास पकड़ लिया है।
धार्मिक नारे लगाते हुए लहरा रहा था चापड़
घटना के बाद आरोपी धार्मिक नारे लगाते हुए चापड़ लहरा रहा था। कंडक्टर पर हमला करने के बाद वह नीचे उतरा। जब तक लोग कुछ समझ पाते वह खून से सना चापड़ लहराते हुए भागने लगा। उसे देखकर राहगीर भी हतप्रभ रह गए। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मोबाइल पुलिस तत्काल उसकी खोजबीन में जुट गई। कुछ देर बाद उसे घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर लवायनकला इलाके के चांडी बंदरगाह से पकड़ा गया। आरोपी के पिता का पोल्ट्री फार्म है। माना जा रहा है कि उसने वहीं से चापड़ लिया होगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers