उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 20 नवंबर को अपने प्रभारी जनपद मिर्जापुर में प्रवास के दौरान सिटी विकास खंड के शाहपुर चौसा गांव में चौपाल लगाकर गांव की ही रहने वाली दलित महिला गंगाजली के घर पर अधिकारियों के साथ सहभोज किया था। दलित महिला के घर पर मंत्री नंदी द्वारा किए गए भोजन पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें अखिलेश यादव ने लिखा कि भाजपाई मंत्री वोट की खोज में, दलित के घर दिखावटी भोज में।
अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए मंत्री नंदी ने जवाब देते हुए लिखा कि जिस अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में कभी गरीब और दलित की चिंता नहीं की, वो आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। अखिलेश यादव की विश्वसनीयता और गंभीरता का थर्मामीटर दिन ब दिन पप्पू, राहुल से भी नीचे गिरता जा रहा है। अखिलेश यादव के पोस्ट का जवाब देते हुए मंत्री नंदी ने एक्स पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि अखिलेश मेरी आपको सलाह है कि इस तरह की छोटी और ओछी हरकतों से बाज आइये। एक गरीब व दलित के आतिथ्य का मजाक उड़ाना अक्षम्य है। कहा जाता है कि जैसी दृष्टि होती है वैसी ही सृष्टि दिखती है। आपकी विश्वसनीयता और गंभीरता का थर्मामीटर दिन ब दिन पप्पू/राहुल से भी नीचे गिरता जा रहा है।
जब दिमाग में खालीपन हो और दृष्टि विकृत हो तो चूल्हे पर सिंकती बाजरे की रोटी और बहुत प्यार से बनाया गया सरसों का साग नहीं दिखता। गंगाजली देवी जी ने जिस स्नेह और आत्मीयता से विधायकगणों, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को खाना खिलाया उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। एसी में बैठकर ऊल-जुलूल, अनर्गल, अगंभीर और तथ्यहीन ट्वीट करना ही आपकी विशेषज्ञता है।
कौन भूल सकता है कि 2012 में आपने शपथ भी नहीं ली थी केवल रुझान आए थे और सपाइयों ने दलितों की कई बस्तियां जला दी थीं। अपनी सरकार में जब आपने कभी गरीब और दलित की चिंता नहीं की तो अब घड़ियाली आंसू मत बहाइए। सबको पता है कि सपा के कार्यकर्ता केवल जमीनों पर कब्जा, गुंडागर्दी और वसूली करना जानते हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers