माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड ने केंद्रों के निर्धारण का कार्य पूरा कर लिया है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी आयी है। पिछले साल जहां 8753 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन हुआ था, वहीं इस बार केंद्रों की संख्या घटकर 7864 हो गई है। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए शासन की तरफ से 10 नवंबर तक का समय निर्धारित किया गया था। स्कूलों के भौतिक सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। 7864 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की संख्या 1017 है। जबकि 3537 एडेड विद्यालय और 3310 वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हालांकि परीक्षा केंद्रों की संख्या में अभी बदलाव हो सकता है। बोर्ड की तरफ से जारी यह आंकड़ा टेंटेटिव (संभावित) है।
इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,03,863 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें से दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 29,54,036 है और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 25,49,827 है। यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले परीक्षार्थियों की संख्या में भारी कमी आयी है।
पिछले साल यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 58 लाख के करीब थी। यानी इस बार की बोर्ड परीक्षा में करीब तीन लाख छात्र संख्या में कमी आयी है। यहीं कारण है कि 2024 में यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की संख्या घटकर 7864 हो गई है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers