सेमिनार में समस्त व्यापार मंडल चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन और अधिवक्ता संगठन ने प्रतिभाग किया। विभाग द्वारा व्यापार मंडल को बताया गया की 15 सितंबर तक दिए जाने वाले एडवांस टैक्स में भारी कमी के कारण विभाग लगभग 100 करोड रुपए अपने लक्ष्य से पीछे है, इसके लिए सभी व्यापारियों से एडवांस टैक्स देने की अपील की गई। सेमिनार का उद्देश्य व्यापारियों के साथ संवाद और सामाजसय स्थापित करके व्यापारियों की कठिनाई समस्याओं का निस्तारण किया जाना था। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने संबोधित करते हुए व्यापारियों और विभाग के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को लगातार किए जाने की मांग की, जिससे व्यापारियों में आयकर विभाग का भय खत्म हो और एक दूसरे के साथ बेहतर संवाद स्थापित हो ,अभी तक व्यापारी आयकर के नाम से भयभीत हो जाता है जिसकी सही मायने में आवश्यकता नहीं है । हम व्यापारियों को एडवांस टैक्स को कर्ज या भार, दंड,बोझ नहीं समझना चाहिए क्योंकि व्यापारियों द्वारा दिए गए टैक्स से ही देश का विकास होता है एक सच्चे नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य भी है।मुख्य आयकर आयुक्त के द्वारा इस प्रकार की पहल का स्वागत किया और उनके सरल विनम्र स्वभाव से हम सभी व्यापारी अभिभूत हुए। वरिष्ठ व्यापारी संतोष पनामा ने अनेक वर्षों से पेंडिंग के केस पर कमिश्नर महोदय का ध्यान आकर्षित किया और यथाशीघ्र समस्याओं को निस्तारण के लिए विशेष पखवाड़ा चलाने की मांग की। गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश केसरवानी ने व्यापारियों की समस्याओं के बारे में भी बताया और कभी-कभी अत्यधिक बोझ होने के कारण व्यापारी टैक्स नहीं दे पाता ।व्यापारी कादिर भाई ने विभाग को आशवसत किया कि दो दिन के अंदर वह टारगेट पूरा करवाने में सहायता करेंगे। चार्टर्ड अकाउंटेंट सचिन अग्रवाल ने व्यापारियों को अनेक टिप्स दिए। अधिवक्ता संगठन ने भी टैक्स जमाना न करने पर जेल जाने तक की बात कही। सेमिनार में अनेक व्यापारी मुख्य रूप से केके अग्रवाल मुन्ना भैया, नीरज जायसवाल, रश्मि शुक्ला, कविता, पवन जी श्रीवास्तव, रमन गुप्ता जय हिंद ,अनिल गुप्ता ,दिनेश सिंह सराफा व्यापार ,अनेक चार्टर्ड अकाउंटेंट ,अधिवक्ता और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers