नैनी स्थित सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलाॅजी एंड साइंसेज (शुआट्स) में 5.56 करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में अब डीन डॉ.मोहम्मद इम्तियाज पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। पुलिस ने मुकदमे में उसका रिमांड बनवा लिया है। सबूत जुटाए जा रहे हैं,ताकि जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जा सके।
गौरतलब है कि इस मामले में कुल 11 नामजद आरोपियों में से कुलपति आरबी लाल समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इनमें कुलाधिपति जेए ऑलिवर का नाम भी शामिल है। डीन इम्तियाज एक अन्य मामले में फतेहपुर जेल में निरुद्ध है, जिसका बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने मुकदमे में रिमांड भी बनवा लिया है। अब उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
मामले में नामजद सभी आरोपियों पर सरकारी अनुदान की राशि के दुरुपयोग का आरोप है। फरवरी में एसटीएफ की ओर से नैनी थाने में दर्ज कराए गए केस निदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर लिखाया गया था। यह कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के आदेश पर की गई जांच के बाद तैयार की गई थी।
फरवरी में केस, सरकारी अनुदान के दुरुपयोग का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, शुआट्स में कुलपति व विवि के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शासन से विभिन्न मदों में दिए गए कुल 5,56,57,592 रुपये का गबन किया। यह आपराधिक कृत्य विवि से प्रचलित विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से जाली दस्तावेजों के जरिये किया गया। विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों से आरोप सही पाए जाने पर ही पिछले दिनों 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।
विवेचना में इन पर सही पाए गए आरोप
1.कुलाधिपति जेए ऑलिवर 2. कुलपति डॉ.राजेंद्र बिहारी लाल 3.तत्कालीन रजिस्ट्रार अजय कुमार लॉरेंस 4.प्रतिकुलपति सुनील बी.लाल 5. तत्कालीन निदेशक एचआरएम बिनोद बिहारी लाल 6. रजिस्ट्रार रॉबिन एल प्रसाद 7. तत्कालीन वित्तनिदेशक/ वित्तनियंत्रक स्टीफेन दास 8. प्रतिकुलपति डॉ.सर्वजीत हर्बट 9. तत्कालीन निदेशक एचआरएम रंजन ए जॉन 10. कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह
तीन आरोपी जेल में, बाकी को कोर्ट से मिली है राहत
मामले के तीन आरोपी जेल में हैं। इनमें प्रतिकुलपति डॉ.सर्वजीत हर्बट, डीन डॉ.मोहम्मद इम्तियाज व कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह शामिल हैं। फिलहाल, अन्य आरोपियों को कोर्ट से राहत मिली हुई है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers