आगामी त्योंहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं कानून व्यवस्था के सुदृढ़ संचालन हेतु आज दिनांक 03.09.2023 को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित त्रिवेणी सभागार में पुलिस आयुक्त द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी। उक्त गोष्ठी में पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्तों द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।
➡️ आगामी त्योंहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना प्रभारी संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी मीटिंग आयोजित करें।
➡️ त्योंहारों के दौरान शोभायात्रा/जुलूसों के निकाले जाने वाले मार्गों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरों/ड्रोन की सहायता लें । समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी त्योहार रजिस्टरों का भली भांति अवलोकन करें ।
➡️ कोई नयी परम्परा न पड़ने पाये ।
➡️ थाना प्रभारी समस्याओं/शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
➡️ थाना प्रभारी जनप्रतिनिधियों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करें ।
➡️ व्यापारियों एवं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ थाने पर नियमित रूप से गोष्ठी करना सुनिश्चित करें ।
➡️ अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले महानुभावों एवं महत्वपूर्ण गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
➡️ विभिन्न माननीय न्यायालयों से जारी समन एवं वारण्टों का शत-प्रतिशत तामीला सुनिश्चित करें।
➡️ जघन्य अपराधों से सम्बन्धित विवेचनाओं, अनावरण शेष हेतु अन्य अभियोगों की विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण करें ।
➡️ गोकशी/गो-तस्करी के प्रकरण संज्ञान में आने पर त्वरित/कठोर कार्यवाही करें। गोवंश के अवैध परिवहन व तस्करी पर विशेष नजर रखें व इसकी रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलायें ।
➡️ संगठित अपराध करने वाले अपराधियों, माफिआयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
➡️ डेरा डालकर रहने वाले घुमन्तू व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये एवं उनके सत्यापन की कार्यवाही नियमित रूप से की जाये जिसका पर्यवेक्षण सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा किया जाये।
➡️ थाना प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में रात्रि/प्रात:कालीन गश्त की जाये एवं संवेदनशील स्थानों, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जाए ।
➡️ अवैध बस/टैक्सी स्टैण्डों के संचालित होने की सूचना मिलने पर ऐसे संचालकों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करें ।
➡️ अवैध शराब बनाने व बेचनें वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये ।
➡️ मिशन-शक्ति अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करते हुये गांव/मोहल्लों/स्कूल/कालेजों/संवेदनशील स्थलों में नियमित रूप से भ्रमण करें तथा ऐसे स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अवश्य लगायें ।
➡️ आपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र के अन्तर्गत जनसहयोग से महत्वपूर्ण चौराहों, शराब की दुकानों, स्कूलों, रेलवे/बस स्टेशनों/टैक्सी स्टैण्ड, ढाबों, होटेल, मोबाइल टावर, पेट्रोल पंप एवं गांवो में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें व इनकी नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जाये ।
➡️आपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित अभियोगों में अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी की जाये ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers