- जल जीवन मिशन के तहत पीने के स्वच्छ पानी की गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचने की प्रक्रिया को स्कूली बच्चों ने करीब से जाना
- हर घर जल योजना से लाभान्वित ग्रामीणों से बच्चों ने की बातचीत, योजना से मिले लाभों को समझा, शैक्षिक भ्रमण में लिया भाग
- नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से प्रयागराज में आयोजित हुई 'जल ज्ञान यात्रा'
- स्कूली बच्चों ने मानिकपुर स्थित ओएचटी, प्रयोगशाला, एसटीपी को भी देखा
- नल से स्वच्छ पेयजल पीकर बोले छात्र, आरओ से भी स्वच्छ है पानी
- सोलर पैनल और अशुद्ध जल को स्वच्छ करने की पूरी प्रक्रिया को बड़ी उत्सुकता से समझा
संगमनगरी में विकास की नई गाथा लिख रही पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना को सरकारी स्कूल के बच्चों ने करीब से जाना। पहली बार प्रयागराज में आयोजित जल ज्ञान यात्रा में गांव - गांव, घर -घर तक पहुंच रहे स्वच्छ पेयजल की प्रक्रिया को स्कूली बच्चों ने समझा। पानी पहुंचाने के लिये तैयार किये गए संसाधनों को देखा। पीने के स्वच्छ पानी से लाभार्थियों को मिल रहे लाभ की जानकारी मिलने पर वो आश्चर्यचकित रह गये। इन बच्चों के लिए जल ज्ञान यात्रा यादगार बन गई।
प्रयागराज के प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से जुड़ी जानकारियां इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान दी गई। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से आयोजित 'जल ज्ञान यात्रा' में छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता के साथ भाग लिया। हाथों में जल संरक्षण से जुड़े स्लोगन लिए बच्चे मानिकपुर ग्राम पंचायत पर बने ओएचटी पर पहुंचे। जहां उनको नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को समझाया गया। शनिवार को तहसीलदार अंकाक्षा मिश्रा, जिला समन्वयक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने जल ज्ञान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया। विभाग के अधिकारियों और कर्मचरियों ने एक-एक कर बच्चों को परियोजना, पाइप वॉटर सप्लाई स्कीम की जानकारी दी। जल संरक्षण, जल प्रबंधन, जल संचयन के बारे में बताया। प्रयागराज के 10 प्राथमिक स्कूल के 100 छात्र-छात्राएं व 20 अध्यापक जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के शैक्षिक भ्रमण का हिस्सा बने।
भावी पीढ़ी बनी मिशन में सारथी
राज्य सरकार की अनूठी पहल पर देश में पहली बार भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में ''जल ज्ञान यात्रा'' का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा में छात्र-छात्राओं के सहभागी बनने से वो मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करने में सारथी बनेंगें। बच्चों को यहां भूजल उपचार, ग्रे वॉटर का उपचार, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और अन्य संबंधित मुद्दों की जानकारी दी गई।
नल से स्वच्छ पेयजल पीकर बोले छात्र आरओ से भी स्वच्छ है पानी
जल ज्ञान यात्रा के दौरान बच्चों ने नल कनेक्शन प्राप्त करने वाले ग्रामीण परिवारों से बातचीत कर उनके सुखद अनुभवों को जाना। एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं और तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं से भी बातचीत की। यहां उन्होंने नल की टोंटी खोल स्वच्छ पेयजल पीकर बोले की ये तो आरओ से भी साफ पानी है।
बातचीत
जल ज्ञान यात्रा में प्रतिभाग लेकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां आकर मुझे जल जीवन मिशन से जुड़ी अहम जानकारियां मिली जैसे जल को कैसे स्वच्छ किया जाता है, घरों तक कैसे पानी पहुंचता है।
यश गुप्ता , यूपीएस, रिठुवा, प्रयागराज
जल ज्ञान यात्रा से हम लोगों को गांव तक कैसे स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा रहा है इस बात की जानकारी मिली है। जल संरक्षण के महत्व के बारे में हम लोगों को रोचक जाकारियां मिली हैं।
शिवानी दुबे, कंपोजिट विद्यालय, रामपुर देवली प्रयागराज
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers