रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज की ग्रुप डी 2019 की भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में घिर गई है। यहां प्रथम डीवी (डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन) में सफल अभ्यर्थियों के पैनल गठन तक की प्रक्रिया अब तक अधूरी है, इस बीच आरआरसी ने यहां दूसरे डीवी का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है। आरआरसी की ओर से भी इस बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। विभाग की ओर से सिर्फ इतना ही कहा गया है कि दूसरे डीवी में अधिकतम अभ्यर्थियों को समायोजित किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अभ्यर्थियों का कहना है कि आरआरसी प्रशासन द्वारा नियमों को ताक पर रखने से सर्वाधिक नुकसान ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) को हुआ है। क्योंकि सारी प्रकिया हो जाने के बाद पहले पैनल में 2103, दूसरे पैनल में 1909 , तीसरे पैनल में 64 और चौथे पैनल में सिर्फ 96 अभ्यर्थियों को ही जगह मिली। अब पांचवां पैनल का अभ्यर्थी इंतजार कर ही रहे थे कि उसके स्थान पर आरआरसी प्रशासन ने द्वितीय डीवी का शेड्यूल जारी कर दिया।
बताया जा रहा है कि 500 से अधिक पद खाली होने के बावजूद भी मेडिकल पास व अभिलेखीय सत्यापन पूरा कर चुके अभ्यर्थियों को महीनों से भटकना पड़ रहा है। आरआरसी प्रयागराज ने वर्ष 2019 में 4730 पदों पर भर्ती शुरू की। इसमें 569 पद अभी खाली हैं, जबकि 481 अभ्यर्थी बचे हुए हैं। पिछले माह अभ्यर्थियों के हंगामें के बाद आरआरसी ने पैनल प्रक्रिया शुरू की। बताया जा रहा है कि 28 से 30 अगस्त तक द्वितीय डीवी होगा। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है। इस बारे में एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि द्वितीय डीवी में वह अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो मेडिकल अनफिट हो गए हैं। पहले डीवी में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अभी पांचवां पैनल आएगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers