प्रयागराज। आप सुन रहे हैं रेडियो अड्डा! जल्द ही यह आवाज एफएम रेडियो सुनने वाले लोगों के कानों में गूंजने वाली है। दिल्ली, मंुबई , पुणे, इंदौर, पटना , रांची और गुडगांव के बाद रेडियो अडडा अब प्रयागराज के श्रोताओं का भी मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
रेडियो अड्डा का औपचारिक उद्घाटन नैनी स्थित 60ए, पुरा फतेह मोहम्मद रोड , रविवार, 20 अगस्त, 2023 को आकाशवाणी और दूरदर्शन के निदेशक लोकेश शुक्ला करेंगे।रेडिया अडडा प्रयागराज के निदेशक डॉ अल्ताफ अहमद ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों को को आमंत्रित किया गया है।
जानकारी देते हुए रेडियो अड्डा के संस्थापक आरजे दिलीप सिंह ने बताया कि वह खुद भी प्रयागराज के हैं और उनकी इच्छा थी कि वह एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करें जिससे शहर के युवाओं को आगे बढने और प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल सके ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers