प्रयागराज। सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में मंसूर अली पार्क में धरना 25वें दिन भी जारी रहा। इसके समर्थन में बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर रूप रेखा वर्मा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अली अहमद फातमी समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए और धरने में शामिल महिलाओं को संबोधित किया। सांझी दुनिया की टीम के साथ पहुंची प्रोफेसर रूप रेखा ने कहा कि एनआरसी, एनपीआर सिर्फ मुस्लिमों का ही नहीं, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों का भी विरोधी है। सांझी दुनिया की टीम ने गीतों के माध्यम से धरने में शामिल महिलाओं में जोश भरा। प्रोफेसर अली अहमद फातमी तथा अन्य वक्ताआें का कहना था कि सरकार इन मुद्दों पर लगातार गुमहार कर रही है। रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने सरकार पर अनुसूचित जाति, पिछड़ों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। धरने को सबीहा मोहानी, सायरा, सुनील मौर्या, अंकिता मिश्रा, सावेज वारिस, तंजीन फातिमा, अनम, मनोज पांडेय, सै.मो.अस्करी, इरशाद उल्ला, सैयद मोहम्मद शाहब आदि ने संबोधित किया। धरना स्थल पर शायरी, मुशायरा आदि का दौर भी चलता रहा। सीएए के विरोध में अटाला, रसूलपुर, रानी मंडी, दायरा शाह अजमल, करेली, अकबरपुर, गढी सरांय, चकिया, हटिया आदि मुहल्लों से महिलाओं ने हांथों में तिरंगा और सीएए के खिलाफ लिखे स्लोगन के बैनर व पोस्टर लेकर जुलूस निकाला तथा धरने में शामिल र्हुइं। जुलूस आने-जाने, संबोधन, गीत आदि का दौर देर रात तक चलता रहा।
यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में सपा का प्रदर्शन
प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में जारी धरने में शामिल होने के लिए आ रहे मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा को रायबरेली में ही गिरफ्तार किए जाने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुभाष चौराहा पर प्रदर्शन किया। कई कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठ गए थे। इसकी वजह से कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित हो गया था। अनीस को लखनऊ के लिए रवाना किए जाने की सूचना के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना खत्म किया।
अनीस का यहां धरने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना था लेकिन रास्ते में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरोध में सुभाष चौराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल देव बोस, शिव यादव, शान यदुवंशी, बच्चा पासी आदि ने सरकार पर दमन का आरोप लगाया। उन्होंने इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि अनीस राजा को रिहा करने के साथ लखनऊ वापस भेज दिया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया। सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष मो.इफ्तेखार हुसैन ने भी अनीस की गिरफ्तारी पर विरोध जताया। उनका कहना है कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कम हो रहा है। इससे सरकार डर गई है। प्रदर्शन करने वालों में शान यदुवंशी, मनोज बाबा, इमरान खान, मारुफ खान, गुलाब यादव आदि शामिल रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers