करेली में बुधवार दोपहर सनसनीखेज वारदात हुई। आरिफ सिद्दीकी(30) ने अपनी मां अनीसा बेगम(68) व बहन आफरीन(40) को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पिता कादिर(70) को भी चाकू से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। भाई-भाभी व दो भतीजों को कमरे में बंद कर जिंदा फूंकने की कोशिश की। घंटेभर की मशक्कत के बाद पुलिस उसे हिरासत में ले सकी। सदर तहसील में तैनात रहे कादिर सात साल पहले कानूनगो पद से रिटायर हुए हैं। करेली के गौसनगर में वह परिवार समेत रहते हैं। उनके दो बेटे व तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है। परिवार में दो बेटे आजम, आरिफ व उनके परिवार के अलावा पत्नी अनीसा व बेटी आफरीन भी थीं।.
बड़े बेटे आजम ने बताया कि छोटा भाई आरिफ कोई काम नहीं करता है। आए दिन जायदाद को लेकर विवाद करता रहता था। परिवार का मामला होने के कारण वह पुलिस तक नहीं गया। बताया कि बुधवार को बहन आफरीन के बच्चे स्कूल गए थे। इसके बाद वह सो रहा था। माता-पिता, पत्नी व बहन घर के काम में व्यस्त थीं। दोपहर 12 बजे के करीब अचानक आरिफ कुल्हाड़ी व चाकू लेकर आया और उससे विवाद करने लगा। पत्नी आई तो दोनों को मारने के लिए दौड़ा। शोरगुल सुनकर अम्मी-अब्बू व बहन भी आ गईं तो वह तीनों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करने लगा। तीनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। वह दोबारा फिर उसकी ओर दौड़ा। उसने पत्नी व दो बच्चों समेत कमरे में खुद को भीतर से बंद कर लिया। इसके बाद उन्हें जिंदा फूंकने के लिए आरिफ ने घर में आग लगा दी। उसने फोन से सूचना दी तो पुलिस व आसपास के लोग जुट गए।
पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों ने घर में घुसने का प्रयास किया तो उसने तेजाब की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी आ गई। तीन घंटे तक मशक्कत के बाद पुलिस घर में घुस पाई और फिर भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में तीनों घायलों को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां पत्नी व बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। पिता कादिर को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया।
वर्जन
आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व दो चाकू बरामद हुए हैं। भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। - रमित शर्मा, पुलिस आयुक्त
जायदाद अपने नाम कराना चाहता था
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी माता-पिता की जायदाद अपने नाम कराना चाहता था। इसे लेकर पिछले काफी दिनों से वह घरवालों से विवाद कर रहा था। दो दिन पहले भी उसका अपनी भाभी से झगड़ा हुआ था। जिसमें मां-बाप ने उसे फटकार भी लगाई थी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers