अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साथ मेला प्रशासन ने शनिवार को सर्व सम्मति से महाकुंभ-2025 के शाही स्नान की तिथियों का एलान किया। 13 जनवरी 25 को पौष पूर्णिमा पर प्रथम शाही स्नान के साथ ही 45 दिवसीय दिव्य एवं भव्य महाकुंभ का श्रीगणेश होगा। कमिश्नरी के गांधी सभागार में दिन के 11 बजे शुरू हुई अखाड़ा परिषद के साथ प्रशासन की पहली बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
साधु-संतों के साथ ज्ञान की गहरी जड़ों के रूप में संगम तट पर स्थित अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप के साथ भरद्वाज आश्रम और द्वादश माधव मंदिर कॉरिडोर के विकास की परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बताया गया कि लैंड स्केपिंग, साइनेज के साथ ही तीर्थों के प्रवेश द्वारों का भी निर्माण कराया जा रहा है।
इसके तहत प्रमुख मंदिरों का भी विकास प्रस्तावित है। जिसमें नागवासुकि मंदिर, अलोपशंकरी देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, पंडिला महादेव मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, कल्याणी देवी मंदिर तथा तक्षक तीर्थ भी शामिल हैं।
इसके अलावा विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि इनर रिंग रोड, प्रयागराज-रायबरेली-लखनऊ मार्ग, प्रयागराज- अयोध्या तथा प्रयागराज- बांदा राजमार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंग जसरा में बाईपास के निर्माण के साथ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और सूबेदारगंज में रेल ओवर ब्रिज का भी निर्माण प्रस्तावित है।
जगदगुरुओं के नाम पर मुहल्लों का नामकरण करने का अखाड़ा परिषद ने दिया सुझाव
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने राम गमन मार्ग का सूचक के रूप में भी परिलक्षित करने, महर्षि भारद्वाज द्वारा किए गए कार्यों का और प्रचार-प्रसार करने, शंकराचार्य द्वार बनाने, वेणी माधव की परिक्रमा की व्यवस्था के साथ मोहल्लों का नामकरण जगदगुरुओं के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया। इस पर अफसरों ने अमल करने का भरोसा दिलाया।महानिर्वाणी अखाड़ा के यमुनापुरी ने पेशवाई मार्गों से लटकते हुए विद्युत तारों को हटाने का सुझाव दिया। इसी क्रम में अन्य संतों ने तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संतों से महाकुंभ की सफलता के लिए आशीर्वाद और सहयोग मांगा। इस मौके पर डीएम संजय खत्री,पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंद्र प्रकाश, अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार, पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान उपस्थित थे।
महाकुम्भ 2025 :मुख्य स्नान पर्वों की तिथियां
प्रथम शाही स्नान- पौष पूर्णिमा 13 जनवरी
द्वितीय शाही स्नान- मकर संक्रांति 14 जनवरी
तृतीय शाही स्नान- मौनी अमावस्या 29 जनवरी
चतुर्थ शाही स्नान-वसंत पंचमी 03 फरवरी
पंचम शाही स्नान-माघी पूर्णिमा 12 फरवरी
षष्ठम शाही स्नान- महाशिवरात्रि 26 फरवरी
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers