नगर निगम का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ मतगणना के बाद बिना विवाद के जीत के गए प्रत्याशियों का प्रयागराज की जनता ने स्वागत किया सकुशल चुनाव संपन्न कराने पर प्रयागराज प्रशासन और चुनाव आयोग का शहर की जनता ने शुक्रिया अदा किया जैसा कि चुनाव के राजनीतिक गणित कार अपनी-अपनी गणित और इलाहाबादी भाषा में कहा जाए तो जुगाड़ लगाने में काफी कामयाब हुए और कहीं पर कोई विफल भी हुआ 42 साल से एक शख्सियत ऐसी भी है इलाहाबाद में जो बिना रुके जिला अधिकारी कार्यालय प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे थे और जिला कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के संरक्षक भी हैं उनसे हमारी टीम की एक खास मुलाकात चुनाव के सर्वे को लेकर हुई जहां तक कि उनका सर्वे था हंड्रेड परसेंट सही हुआ
श्री गजन फर उल्लाह (अन्ने भाई)जो कि इस चुनाव में बहुत ही महत्वपूर्ण अपनी प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी की योगदान पूर्ण हो ने के बावजूद अपने कुछ लोगों को और अपने क्षेत्र को सफल पूर्वक चुनाव कराने में एक अहम योगदान दिया 42 साल जिला कलेक्ट्रेट नौकरी कार्य पूर्ण करने के बाद रिटायर हुए थे इस रिटायरमेंट बाद उनका यह पहला चुनाव था जिसमें किसी सरकारी जिम्मेदारी ना होते हुए भी करेली से लेकर अटाला और चौक तक मतदान के दिन शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे इसी दरमियान हमारी टीम की इन से मुलाकात हुई इनका जो गणित तथा वह इस तरह था वार्ड नंबर 1 100 से सरफराज अहमद वार्ड नंबर 99 से सलाम अत उल्ला वार्ड नंबर 90 से जिया उबेद समेत तकरीबन एक दर्जन वार्ड का एग्जिट पोल इन्होंने बता दिया था और मेयर के प्रश्न पर इनका उत्तर था कि गणेश केसरवानी जीतेंगे तो है ही पर एक लाख के ऊपर के अंतर से जीतेंगे वह भी गजानफर उल्लाह साहब (अन्ने भाई) का एग्जिट पोल सही साबित हुआ
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers