प्रयागराज। मुरादाबाद में टैकर की टक्कर से आबकारी निरीक्षक दिनेश्वर नाथ त्रिपाठी की मौत से घर में मातम छा गया है। स्वजनों और रिश्तेदारों के साथ ही विभाग के सहकर्मी भी गम में डूबे हैं। तीन दिन पहले ही उन्होंने बेटी का विवाह किया था, जिससे घर में खुशी का माहौल था। वह वापस ड्यूटी पर जा रहे थे और शनिवार को सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। इस मनहूस खबर ने सभी को हिला दिया है। 30 जनवरी को बेटी कीर्ति का ब्याह किया था
बादशाही मंडी के जानसेनगंज निवासी दिनेश्वर छह भाइयों में पांचवें नंबर के थे। परिवार सहित मेरठ में रहते थे। शामली में वह तैनात थे। बेटे हर्ष ने मेरठ के एमआइटी से बीटेक किया है। बेटी कीर्ति बीसीए और बीकॉम के बाद मेरठ में फूड डिलेवरी करने वाली ऑनलाइन कंपनी स्विगी के एचआर में कार्यरत है। 30 जनवरी को कीर्ति का ब्याह नैनी के मामा भांजा तालाब निवासी सुयश से हुआ है। बेटी की शादी के लिए 25 जनवरी को दिनेश्वर परिवार सहित यहां बादशाही मंडी आ गए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह शनिवार को वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे। वह बोलेरो कार से प्रयागराज से चले, जिसे चालक अंकित निवासी शामली चला रहा था। बोलेरो आधी रात के बाद मुरादाबाद में टोल टैक्स से आगे निकली तो सामने आ रहे टैंकर ने उसमें टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने आबकारी निरीक्षक और चालक को रामपुर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां आबकारी निरीक्षक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे दुर्घटना के बाद राहगीर ने दिनेश्वर के मोबाइल से बेटे हर्ष को सूचित किया। मेरठ से कुछ मित्र व सहारनपुर से भतीजे अमिताभ चौधरी रविवार दोपहर रामपुर से शव लेकर रवाना हुए। भाई उमेश ने बताया कि सोमवार रसूलाबाद घाट पर अंत्येष्टि की जाएगी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers