प्रयागराज। प्रयागराज के प्रतिष्ठित व्यापारी और देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले शहीद अब्दुल मजीद राईन के भतीजे मो. कादिर (कादिर भाई) को मेयर पद के लिए आप पार्टी से टिकट मिलने की चर्चा के बीच उनके नाम की घोषणा आप हाईकमान ने कर दी है। कादिर ने बुधवार को ही नामांकन पत्र भी खरीद लिया है। उनके नामांकन पत्र के लेने के साथ ही उनके आवास पर आप नेताओं और व्यापारियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है। सब अपने चहेते नेता को इस बार मेयर देखना चाह रहे हैं। टिकट की घोषणा होते ही उनके आवास पर व्यापरियों और नेताओं ने पहुंचकर माला और फूल से लाद दिया। जानकारी के अनुसार शहर के चौक निवासी मो. कादिर की गिनती बड़े व्यापारियों में होती है। इसके साथ ही वह व्यापारियों के एक संगठन के जिलाध्यक्ष भी है। वह इस पद पर कई वर्षों से है। कादिर भाई का नाम व्यापारियों के उस शुभचिंतकों में लिया जाता है जब कोई व्यापारी किसी तरह से पीड़ित हुआ तो सबसे पहले उसकी मदद में कादिर ही खड़े हुआ करते है। किसी का कोई काम हो तो व्यापारी नेता के रूप में कादिर का नाम ही सामने आया करता है। चुनाव लड़ने की अटकलों को दूर करते हुए कादिर ने बुधवार को मेयर पद के लिए नामांकन पत्र ले लिया है। इस बारे में एक बातचीत के दौरान व्यापारी नेता मो. कादिर ने कहा कि आप ने मुझे मौका दिया है वह चुनाव मैदान में आयेंगे। उनका कहना था कि सैकड़ों नहीं हजारों व्यापारियों का प्यार और दुलार उनके साथ है। मेरे नामांकन पत्र लेने के बाद मुझे हजारों काल व्यापारियांे किये और हर तरह से साथ देने का वादा भी किया। उनका कहना था कि एक व्यापारी के साथ कम से कम पांच लोग हुआ करते है। इस तरह से मुझे लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है। कादिर का नाम घोषित होते ही व्यापरियों और आप नेताओं ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही आप ने मेयर पद के लिए तैयारियां भी तेज कर दी हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers