प्रतापगढ़ के कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के तलाक याचिका की सुनवाई अब 23 मई को होगी। तलाक मामले की सुनवाई 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे और वर्तमान में कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया ने नवंबर 2022 में मानसिक क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक की याचिका दायर की थी। कोर्ट ने दोनों को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था। इसकी सुनवाई दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर रहने के कारण सोमवार को मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब 23 मई 2023 को सुनवाई की तिथि कोर्ट ने निर्धारित की है।
1995 में हुई थी शादी
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया की शादी साल 1995 में बस्ती राजघराने की राजकुमारी भानवी सिंह के साथ हुई थी। शादी के समय राजाभैया की उम्र करीब 25 साल जबकि भानवी 20 वर्ष की थी। दोनों को चार बच्चे हैं। कुछ वर्षों से दोनों के रिश्ते के बीच कुछ खटास आनी शुरू हो गई थी और राजाभैया से अलग होकर भानवी सिंह दिल्ली स्थित अपने आवास पर रहने लगी थीं।
अक्षय प्रताप पर मुकदमे के बाद सामने आया कलह
राजाभैया और उनकी पत्नी के बीच कलह की बात कई वर्षों से चल रही थी लेकिन यह मामला सार्वजनिक तब हो गया जब भानवी सिंह ने राजाभैया के बेहद करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers