माफिया अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि ने बुधवार को लखनऊ की अदालत में सरेंडर कर दिया। वह विधायक राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 के बाद से ही फरार चल रहा था। वह कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव निवासी है। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने उसका मकान बुलडोजर से ढहा दिया था। उसका भाई कादिर भी गिरफ्तार कर लिया गया है और कई करीबियों सहित रिश्तेदार भी जेल भेजे गए हैं।
उसके मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान बड़ी संख्या में असलहे बरामद किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने गांव में उसके करीबियों और रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी कर बड़ी संख्या में लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी असलहों का जखीरा बरामद किया था। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए उसके सिर पर 50 हजार का इनाम रखा है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद आखिरकार अब्दुल कवि ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस उसे प्रयागराज लाकर पूछताछ कर सकती है। पुलिस और एसटीएफ के अलावा सीबीआई भी उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
उसकी तलाश में लगाए गए हैं पोस्टर
राजूपाल हत्याकांड में 18 साल से फरार शूटर अब्दुल कवि की तलाश में जुटी पुलिस और सीबीआई ने उसके खिलाफ पोस्टरवार शुरू कर दिया है। सीबीआई से भगोड़ा घोषित अब्दुल कवि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। अब पुलिस ने अब्दुल कवि की तस्वीर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराकर उसकी गिरफ्तारी के लिए आम जनता से सहयोग मांगा है।
राजू पाल हत्याकांड की जांच कर रही है सीबीआई
25 जनवरी 2005 में प्रयागराज में राजूपाल की हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। विवेचना के दौरान सरायअकिल कोतवाली के भखंदा निवासी अब्दुल कवि का नाम इस हत्याकांड में सामने आया था। अब्दुल कवि माफिया अतीक का शूटर रहा है। वह 18 साल से सीबीआई को चकमा देकर फरार चल रहा है। 14 फरवरी को सीबीआई ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
पुलिस ने घोषित किया है 50 हजार का इनाम
इस बीच प्रयागराज में ही राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व उसके दो सरकारी गनर की हत्या कर दी गई। पुलिस को पता चला कि हत्याकांड में शामिल शूटर अब्दुल कवि के घर में हैं। तीन मार्च को पुलिस ने कवि के घर पर कई थानों की फोर्स के साथ दबिश दी तो तमाम संदिग्ध गतिविधि दिखी। हालांकि, यहां कोई शूटर तो नहीं मिला, लेकिन घर को जमींदोज कराने के दौरान कई नाजायज असलहा व बम बरामद हुए। अब्दुल कवि पर आईजी चंद्र प्रकाश ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है।
काफी दिनों से छका रहा था कवि
इसके बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। इसे लेकर पुलिस ने अब अब्दुल कवि की तस्वीर वाला पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराना शुरू कर दिया है। सोमवार को पुलिस ने जिले के बस व रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों पर अब्दुल कवि का पोस्टर चस्पा कराया। पोस्टर पर इनाम की धनराशि को भी अंकित कराया गया है। पुलिस का मानना है कि आम जनता कवि के बाबत सूचना दे सकती है। सूचना देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers