उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज अतीक के बहनोई डाॅ. अखलाक के घर 17 घंटे तक रुका था। अखलाक से पूछताछ में पता चला है कि वह दिन भर टीवी और अखबारों में नजरें गड़ाए रहा। इस दौरान उसने तमाम बातें भी बताईं। उसकी बताई जानकारी पर पुलिस काम कर रही है। जांच कर रही पुलिस अभी तक यह मानकर चल रही थी कि गुड्डू मुस्लिम और अरमान साथ में भागकर बिहार में छिपे हैं लेकिन अखलाक से पूछताछ के बाद नए सिरे से रणनीति तैयार की जा रही है।
धूमनगंज में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल की हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम बमों से भरा झोला लिए था। उसने कई बम मारे थे। सिपाही राघवेंद्र सिंह को भी गुड्डू मुस्लिम ने ही बम मारकर घायल किया था। बाद में राघवेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने गुड्डू पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है। रविवार को मेरठ से पुलिस ने अतीक के बहनोई डाॅ. अखलाक को गिरफ्तार किया तो कई खुलासे हुए।
पुलिस ने अखलाक के घर का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम पांच मार्च को अखलाक के घर पहुंचा था। गुड्डू मुस्लिम जब घर पहुंचा तो घर की एक युवती उसे अंदर ले गई। वह सोफे पर बैठ गया। इसके बाद अखलाक तथा अन्य लोगों को बुलाया गया। घर वालों ने गुड्डू के गले मिलकर उनका स्वागत किया। अखलाक से पूछताछ में पता चला कि गुड्डू 17 घंटे तक रुका रहा।
इस दौरान उसकी नजरें टीवी पर उमेश पाल हत्याकांड की खबरों पर थी। अखबारों में क्या छप रहा है, यह भी वह देख रहा था। गुड्डू 17 घंटे बाद वहां से चला गया। उसके घर से जाने का फुटेज भी एसटीएफ ने कब्जे में ले लिया है। अखलाक ने कई और जानकारी दी है लेकिन पुलिस उसे साझा नहीं कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम तथा अन्य शूटरों को ढूंढने के लिए अब नई रणनीति बनाई गई है। साफ हो गया है कि पांचों शूटर किसी न किसी परिचित के घर ही पहुंचे हैं। चारों अन्य शूटरों के बारे में भी यही कहा जा रहा है। कई बार पुलिस उनके बेहद नजदीक पहुंच गई थी। हालांकि पुलिस के आने से पहले भी शूटर भाग निकले। इससे यह भी पता चल रहा है कि वे लगातार ठिकाना
500 घंटे की सीसीटीवी फुटेज एसटीएफ ने कब्जे में ली, की जा रही है
अतीक के बहनोई अखलाक के घर से पुलिस ने 500 घंटे की सीसीटीवी फुटेज ली है। उसकी जांच की जा रही है। गुड्डू मुस्लिम की फुटेज के साथ ही देखा जा रहा है कि और कौन कौन वहां आया गया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers