माफिया अतीक अहमद के गुर्गों पर नैनी जेल प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ा दी गई है। अतीक के गुर्गो को चिह्नित कर उन्हें अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट किया जा रहा है। गुर्गों पर निगरानी सीसीटीवी कैमरे के साथ ही बंदी रक्षकों को भी लगाया गया है। जेल प्रशासन के साथ ही शासन स्तर पर अधिकारी भी इनकी गतिविधियों पर निगाह रखे हुए हैं।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद भी शासन अतीक अहमद गैंग को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए है। केंद्रीय कारागार नैनी के साथ बरेली जेल के साथ जहां-जहां गैंग के सदस्य है वहां पर लगातार छापेमारी सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार आधी रात मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी के साथ कई आलाधिकारियों ने नैनी जेल में छापेमारी कर घंटों तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान अतीक के बेटे अली, मुुख्तार के साले आतिफ रजा, सदाकत अली, अतीक के साथ उम्रकैद की सजा पाए दिनेश पासी, खान सौलत हनीफ सहित कई गुर्गों से पूछताछ की गई।
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज के साथ ही बॉडी बार्न कैमरे से लैस बंदी रक्षकों की फुटेज को भी देखा गया। घंटों चले तलाशी अभियान में बैरकों में जाकर जांच की। शासन की सख्ती को देखते हुए जेल प्रशासन भी काफी सख्त रूख अपनाए हुए है। माफिया अतीक के गुर्गों को चिह्नित कर उन्हें अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही उनकी गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। जेल प्रशासन अतीक के बेटे अली अहमद, मुख्तार के साले आतिफ रजा, सदाकत अली के साथ अन्य को हाई सिक्योरिटी सेल में सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखे हुए है।
अतीक के गुर्गों की बैरक में लंबरदारों के जाने पर लगाया गया प्रतिबंध
जेल प्रशासन जेल के अंदर बंद अतीक के गुर्गों की बैरकों पर लंबरदारों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के साथ ही पुराने बंदी रक्षकों को रोक लगाई गई है। शासन द्वारा लगातार निगरानी होने के कारण जेल प्रशासन काफी सर्तक हो गया है। उसे अंदेशा है कि लंबरदार कही अतीक से जुड़े किसी व्यक्ति को किसी तरह का कोई फायदा न पहुंचा दे। वहीं पुराने बंदी रक्षकों पर भी रोक लगाने के साथ उनपर भी निगाह रखी जा रही है।
सुबह-शाम अधिकारी बैरकों की कर रहे तलाशी
माफिया अतीक के बेटे अली अहमद, मुख्तार के साले आतिफ रजा, सदाकत अली, दिनेश पासी, खान सौलत हनीफ, अरशद कटरा, नियाज अहमद, मोहम्मद सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार, फैज अहमद, अकबर, फुरकान सहित अन्य की बैरक की सुबह शाम तलाशी की जा रही है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के साथ ही जेल अधिकारी भी इनकी बैरकों की तलाशी कर रहे है। वहीं इनकी बैरकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए बंदी रक्षकों को लगाया गया है।
चिह्नित अतीक के गुर्गों की एलआईयू के सामने हो रही मुलाकात
नैनी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के गुर्गों की मुलाकात को लेकर भी सख्ती की गई है। जेल प्रशासन ने गुर्गों के साथ 22 कुख्यात अपराधियों को चिह्नित कर उनकी मुलाकात एलआईयू के सामने करा रही है। सूत्रों की माने तो इसमें एक दर्जन अपराधी अतीक गैंग से जुड़े हुए है। एक माह पहले ही जेल प्रशासन ने इन सब की पूरी डिलेट जेल मुख्यालय व जिला प्रशासन को भेजी थी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers