वाराणसी में भारतीय नवसंवत्सर वर्ष 2080 का स्वागत किया गया। शंकराचार्य घाट पर नव संवत्सर पर मंगलम कार्यक्रम में बटुकों ने सूर्य नमस्कार से नवसंवत्सर वर्ष का स्वागत किया। नवसंवत्सर वर्ष 2080 के स्वागत में ॐ अंकित भगवा ध्वज से शहर के चाैक-चौराहे, गली-मुहल्ले मंगलवार से ही सज गए थे। चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 से पूर्व ही भगवा आभा से दमकते मुख्य मार्ग अपनी विशिष्टता का परिचय दे रहे थे। जगह-जगह शुभकामना बैनर, अल्पनाएं व रंगोलियां बनाई गई थीं।
हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार को श्रीलाट भैरव भजन मंडल के तत्वावधान में तुलसीदास मार्ग तेलियाना, हनुमानफाटक आदि क्षेत्रों में सड़क के दोनों तरफ दीपमालाएं सजाई गईं।
देखते ही देखते अमावस्या की अंधेरी रात दीपक की सात्विक रोशनी से जगमग हो उठी। श्रीराम जानकी मंदिर में कलाकारों ने चैती की धुन पर पचरा आदि देवी गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में केवल कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, रामप्रकाश जायसवाल, प्रवीण कुशवाहा, तारकेश्वर नाथ जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers