माघ मेले में कल्पवासियों, तपस्वियों के बीच दागी बाबाओं के भी शिविर लगे हैं। दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम बापू का अनुयायियों ने मंदिर बनाया है तो जेल में बंद राम सुभग दास बिनैका बाबा का भी भव्य स्वागत द्वारों वाला शिविर सजा है। आसाराम बापू को धर्म विरुद्ध आचरण को लेकर कुंभ में ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। फिलहाल इन बाबाओं के शिविरों में भक्तों की भीड़ लग रही है।
आसाराम बापू का शिविर परेड ग्राउंड में काली मार्ग उत्तरी पटरी पर लगा है। आसाराम बापू की संस्था योग वेदांत सेवा समिति को 555 वर्ग गज भूमि आवंटित की गई है। इस माघ मेले में आसाराम बापू की संस्था को भूमि के साथ बिजली, पेयजल और शौचालय की मूलभूत सुविधाएं भी दी गई हैं।सिर्फ टिन, टेंटेज नहीं दिया गया है। सत्संग पंडाल में अनुयायियों ने आसाराम बापू का चित्र रखकर भव्य मंदिर बनाया है। इस मंदिर में श्रद्धालु साष्टांग दंडवत होते हैं। वहां आसाराम के चित्र के आगे सुबह 5:30 बजे पूजा आरंभ हो जाती है।
शिविर के कार्यकर्ता कपिल कुमार यादव बताते हैं कि पूजा, आरती के बाद ध्यान और फिर सत्संग होता है। इसमें सैकड़ों अनुयायी हिस्सा ले रहे हैं। अनिल भाई, विवेक भाई, शैलेश, चिंतामणि, राहुल भाई आसाराम के रिकार्डेड सत्संग के साथ ही ध्यान-पूजा कर रहे हैं।इसके बाद संतों-भक्तों के लिए भंडारे का भी प्रबंध स्नान पर्वों पर किया जा रहा है। इस शिविर के संयोजक रणवीर सिंह उर्फ राहुल बताते हैं कि भूमि और मूलभूत सुविधाएं उन्हें मिली हुई हैं।
कुंभ के बाद उनका शिविर इस संस्था की ओर से नहीं लग रहा था, लेकिन इस बार लगाया गया है। इसी तरह त्रिवेणी मार्ग पर भक्तमाल अयोध्या के राम सुभगदास बिनैका बाबा का भी शिविर लगा है। दुष्कर्म के आरोप में फंसने के बाद बिनेका बाबा करीब दो वर्ष से मध्य प्रदेश की जेल में बंद हैं। इस बार बिनैका बाबा की तस्वीर वाले भव्य होर्डिंग पर स्वागत द्वार बनाकर शिविर लगाया गया है।
पिछले वर्ष माघ मेले में बिनेका बाबा को भूमि नहीं मिल सकी थी। अबकी बार उनके शिविर का संयोजन ट्रंप बाबा कर रहे हैं। ट्रंप बाबा का कहना है कि बिनैका बाबा को दुष्कर्म के मामले में फर्जी फंसाया गया है। उनकी जगह पर दूसरे महात्मा उत्तराधिकार संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्हें भूमि सुविधाएं मिली हैं।
आसाराम बापू और बिनैका बाबा को भूमि ,सुविधाएं प्रदान किए जाने की जांच कराई जाएगी। जिन संतों को पाखंड और धर्म विरुद्ध आचरण के मामले में ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है, उनकी सूची का भी पता लगाया जाएगा। ताकि, इस पर निर्णय लिया जा सके। - अरविंद कुमार चौहान, मेलाधिकारी
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers