रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल की तहरीर पर अतीक अहमद, उसके पुत्र उमर एवं दूसरे गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शनिवार देर रात लखनऊ पुलिस ने खुल्दाबाद पुलिस के साथ मिलकर उमर की तलाश में अतीक के चकिया स्थित आवास पर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां खलबली मच गई। काफी देर तक खटखटाने के बाद दरवाजा खुला। करीब आधे घंटे तक पुलिस वहां मौजूद रही और घर की तलाशी ली लेकिन, उमर नहीं मिला। उमर की तलाश में पुलिस ने अतीक के दूसरे ठिकानों पर भी दबिश दी मगर उसके न मिलने पर पुलिस बैंरग ही लौट गई। उधर, लखनऊ में एक्शन में आई क्राइम ब्रांच की टीम ने धड़ाधड़ धरपकड़ करते हुए गुलाम मुइनुद्दीन व इरफान को पकड़कर उसके पास से मोहित की लूटी एसयूवी भी बरामद कर ली।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers