प्रयागराज कुम्भ 2019 का आगाज हो चूका है। इसी कड़ी में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े की पेशवाई का आज भव्य जुलुस निकला। जिसमे अनेकानेक सन्त साधुओं , नागाओं ने अपनी सनातनी परम्परा अनुरुप प्रदर्शन किया। नगरवासी व धर्मभीरु जनता ने श्रद्धा आस्था के सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर महायोगी पायलट बाबा के परम शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानन्द गिरी जी "ध्यानश्री" महाराज ने उनके प्रतिनिधि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उल्लखनीय है कि महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानन्द गिरी पूर्व में मध्य प्रदेश के सक्रिय युवा नेता होने के साथ साथ युवास्था में क्रिकेटर, अभिनेता भी रहे है व वर्तमान में शांत अद्वैत आश्रम की स्थापना कर राष्ट्र में कर्तव्य क्रांति और शांति अभियान चला रहे है।
इस अवसर पर आपने बताया कि महायोगी पायलट बाबा यानी जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर सोमनाथ गिरी देश विदेश में सनातन धर्म के प्रसार में जीवन भर से कार्यरत है। साथ ही करीब 121 देशो में इनके हजारो शिष्य है।
इस बार के कुंभ में महायोगी के कैम्प से राष्ट्र के आध्यात्मिक, समाजिक व राजनैतिक मानस मंथन के विषय बिंदु रहेंगे नदी , नारी व न्याय। जिस पर फरवरी के प्रथम दस दिनों में कवि सम्मेलन, भजन संध्या, संगोष्ठी, पारम्परिक नृत्य, क्षेत्रीय पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ यज्ञ व ध्यान कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कला, क्रीड़ा, राजनैतिक जगत की देश व विशेषकर विदेश की अनेकानेक विभूतियों के भी यहां आने की संभावना है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers