प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी, एसएससी एमटीएस 2020 परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एसएससी ने एसएससी एमटीएस पेपर 2 का परिणाम 29 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जारी किया है। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी एमटीएस 2020 परिणाम पीडीएफ की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-2020 भर्ती की पेपर-टू परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया। अभिलेख सत्यापन के लिए 9754 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है। इनमें अनारक्षित वर्ग के 3855, ओबीसी 2462, ईडब्ल्यूएस 706, एससी 818 और एसटी के 692 पद शामिल हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 3266 पदों के लिए भर्ती कराई जा रही है। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए आठ मई को पेपर-टू कराया गया था। मध्य क्षेत्र में 17044 अभ्यर्थियों में से 9403 (55.17%) परीक्षा में शामिल हुए थे।
एसएससी एमटीएस परिणाम 2020: कैसे जांचें
- आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है: 'मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा 2020: दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट (509.70 KB)'
- एसएससी एमटीएस पेपर 2 परिणाम पीडीएफ वाला एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अपना रोल नंबर चेक करें।
- यदि आवश्यक हो तो एक प्रिंट आउट लें।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers