यौन संबंधों, दुष्कर्म व अन्य गंभीर अपराधों में फंसने वाले बाबाओं पर कुंभ मेला प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। सेक्स स्कैंडल में फंस चुके बंगलूरू के योग गुरु स्वामी नित्यानंद व दुष्कर्म में फंसे क्रिया योग आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम के विरुद्ध आपराधिक शिकायतों के रिकार्ड तलब किए गए हैं। बाबा नित्यानंद को भूमि आवंटित किए जाने के बाद सुविधा पर्ची पर रोक लगा दी गई है। इनके अलावा दुष्कर्म के आरोपों फंसे क्रियायोग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान झूंसी केसंस्थापक योगी सत्यम पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट पुलिस से मंगाई गई है। इसके बाद उनकी भूमि सुविधा निरस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है।
सेक्स स्कैंडल मामले से वर्ष 2010 में चर्चा में आए योग गुरु स्वामी नित्यानंद की संस्था ध्यान योग पीठम को सेक्टर 15 में भूमि आवंटित है। पुराने रिकार्ड के आधार पर उनको वहां शिविर लगाने के लिए जमीन दी गई थी, लेकिन इनके खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर अब मेला प्रशासन ने दिव्य कुंभ की छवि खराब होने की आशंका से कदम पीछे खींचने शुरू कर दिए हैं। स्वयंभू बाबा नित्यानंद की संस्था ध्यान योग पीठम को सुविधा पर्ची (जमीन पर कब्जा पाने के लिए रसीद) जारी करने पर रोक लगा दी गई है। आठ वर्ष पहले बाबा नित्यानंद सेक्स स्कैंडल मामले में जेल जा चुके हैं।
उस समय दक्षिण भारत की एक तमिल अभिनेत्री के साथ स्वामी नित्यानंद की अश्लील सीडी सामने आने से हड़कंप मच गया था। इस बीच दुष्कर्म के आरोपों में पुलिस जांच का सामना कर रहे क्रिया योग के प्रचारक योगी सत्यम की भी कुंभ में भूमि आवंटन को लेकर भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। योगी सत्यम के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच मुक्ति मार्ग पर कुंभ मेला प्रशासन ने योगी सत्यम के विरुद्ध लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट कर्नलगंज और झूंसी पुलिस से तलब की है, ताकि परीक्षण के आधार पर भूमि आवंटन पर निर्णय लिया जा सके। योगी सत्यम को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची में शामिल करते हुए ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
बंगलूरू के योग गुरु नित्यानंद और झूंसी के क्रिया योग गुरु योगी सत्यम के विरुद्ध मिले शिकायती पत्रों का परीक्षण कराया जा रहा है। इनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट और मुकदमों का विवरण पुलिस से मंगाया गया है। परीक्षण के आधार पर ही इनको भूमि आवंटन पर निर्णय लिया जाएगा। : विजय किरन आनंद, कुंभ मेलाधिकारी।
क्रियायोग संस्थान के संस्थापक योगी सत्यम की प्रमुख शिष्या ज्ञानमाता डॉ. राधा सत्यम ने रविवार की शाम कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की। ज्ञानमाता ने कुंभ में शिविर के लिए भूमि आवंटन करने और सुविधा पर्ची केबारे में जानकारी चाही। ज्ञानमाता ने बताया कि मेलाधिकारी ने सोमवार तक इस मामले में निर्णय लेने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के झूठे आरोप में उनके गुरु को फंसाकर आश्रम हड़पने की साजिश रची गई है। मेला प्रशासन से उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers