प्रयागराज। दमा सरीखे मर्ज ने कोरोना काल में मरीजों को खासा परेशान किया। कोविड-19 का सीधा दुष्प्रभाव फेफड़े पर पड़ता है। फेफड़े में सीधे दवा को श्वास के माध्यम से भेजने का कारगर विकल्प इनहेलर ही है, जो अब तक काफी उपयोगी रहा है। इनहेलर के जरिए जरूरत के अनुसार ही दवा की मात्रा मरीज के शरीर तक पहुंचे, इसके लिए एमएनएनआईटी के वैज्ञानिकों ने बेहतर ड्राई पाउडर इनहेलर का एक मॉडल विकसित किया है। यह जरूरत के अनुसार व्यक्ति के फेफड़े तक दवा भेजने में सक्षम है।
एमएनएनआईटी के प्रो. अनुज जैन एवं डॉ. अक्षत रंजन पॉल ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के प्रोजेक्ट के तहत इस कारगर इनहेलर मॉडल को विकसित किया है। डॉ. अक्षत रंजन पॉल ने बताया कि पिछले कुछ दशकों में वायु प्रदूषण कई गुना बढ़ गया है और इसलिए लोगों में सांस संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं। सांस लेने में तकलीफ पैदा करने वाले फुफ्फुसीय रोगों (अस्थमा व सीओपीडी जैसे मर्ज) के इलाज में एक कारगर विकल्प इनहेलर का उपयोग है। कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए चिकित्सक सीधे फेफड़ों में दवा देने के लिए इनहेलर भी सुझा रहे हैं। इनहेलर एक छोटा यांत्रिक उपकरण है जिसके माध्यम से फेफड़ों के वायुमार्ग में दवा पहुंचाई जाती है। जिसे ज्यादातर रोगी स्वयं ही लेते हैं। हमने मरीज के शरीर में पल्मोनरी ड्रग डिलीवरी के जरिए अपेक्षित दवा पहुंचाने के लिए एक बेहतर ड्राई पाउडर इनहेलर (डीपीआई) विकसित किया है।
फिजिक्स ऑफ फ्लूड्स जर्नल के अंक में शोध प्रकाशित
बाजार में उपलब्ध इनहेलर में ड्राई पाउडर इनहेलर (डीपीआई) सबसे लोकप्रिय है। दवा के शुष्क अवस्था में होने के लिए बड़ी सेल्फ लाइफ होती है, रोगी के उपयोग में आसान होती है। इनहेलर्स की प्रभावकारिता हमेशा एक बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि फेफड़े तक पहुंचने वाली कुल दवा का अमूमन एक तिहाई ही उपयोगी होता है। नतीजतन, दवा का दुष्प्रभाव और उपचार की लागत बढ़ जाती है। एमएनएनआईटी ने एक अनुकूलित डीपीआई डिजाइन करने के लिए एक मॉडल विकसित किया है। यह शोध प्रतिष्ठित जर्नल-फिजिक्स ऑफ फ्लूड्स सहित कुछ पत्रिकाओं में प्रस्तुत और प्रकाशित किए गए हैं। प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सिडनी (यूटीएस), सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से इस क्षेत्र में आगे का शोध भी प्रगति पर है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers