इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदू हॉस्टल में रैगिंग का विरोध करने पर बीए के छात्र के साथ हैवानियत की गई। अमानवीयता की हदें पार करते हुए उसे गर्म चाकू से दागा गया। पिटाई करते हुए अश्लील हरकत भी की गई। घटना से भड़के हास्टल में रहने वाले छात्र जब धरने पर बैठे तो हड़कंप मच गया। देर रात कर्नलगंज थाने में दो आरोपियों पर नामजद मुकदमा लिखा गया तब जाकर छात्र शांत हुए।
हिंंदू हॉस्टल में रहने वाले द्वितीय व प्रथम वर्ष के कुछ छात्रों ने पिछले दिनों एंटी रैगिंग सेल में शिकायत की थी। जिसके बाद हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों पर विवि प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू किया। इस पर आरोपियों ने हॉस्टलरों को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपियों को शक था कि उनकी शिकायत करने वालों में बीए द्वितीय वर्ष का एक छात्र भी शामिल है। आरोप है कि इसके बाद 21 दिसंबर की रात हॉस्टल में अवैध रूप से रहने वाले अमित सिंह उर्फ दया व आशुतोष त्रिपाठी उर्फ हिमांशु उक्त छात्र के कमरे में पहुंचे। इसके बाद दोनों ने जबरन उसके कपड़े उतरवाकर उसे बुरी तरह पीटा।
फिर हीटर पर चाकू गर्म करके शरीर पर कई जगह दाग दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो अश्लील हरकत की। मुुंह खोलने पर इससे भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। दो दिन तक पीड़ित छात्र कमरे से बाहर नहीं निकला। रविवार को साथी छात्रों ने वजह पूछी तो वह फूट-फूटकर रोने लगा और आपबीती सुनायी। जिस पर हॉस्टल में रहने वाले आक्रोशित छात्र विवि में धरने पर बैठ गए। सूचना पर प्रॉक्टर व अन्य अधिकारी पहुंचे और जानकारी के बाद छात्रों को लेकर थाने पहुंचे। कर्नलगंज इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers