यूपी के प्रयागराज के अटाला इलाके में बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा और बीजेपी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की विवादित टिप्पणी को लेकर हुई झड़प के दौरान पथराव किया गया। पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर लगातार पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार को भी प्रयागराज में नमाज के बाद उपद्रवियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों की पुलिस से झड़प हुई। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने सख्ती की तो पथराव करने वाले भाग गए लेकिन कुछ देर बाद फिर जमकर पथराव किया गया। पथराव में मीडिया व पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।
हिंसा के दौरान कई वाहन भी टूटे। पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने हालात काबू में किया लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है। इस घटना के बाद प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि अटाला क्षेत्र में सकुशल नमाज अदा होने के बाद लोग अपने घर जा चुके थे। कुछ देर बाद कुछ युवक गलियों में आए और पथराव किया। पुलिस ने काफी देर तक उनको समझाने का प्रयास किया पर वो लोग नहीं माने। वारदात में कुछ नाबालिग लोग भी शामिल थे। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देख सकते हैं कि 12 से 14 साल के बच्चे हिंसा में शामिल थे।
वहीं प्रयागराज के एसएस पी अजय कुमार ने कहा कि हालात अब शांतिपूर्ण हैं, कोई अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स सहित पूरी पुलिस बल तैनात है। इस बीच, कई अन्य जिलों से सुरक्षा बल बुलाए जा रहे हैं। कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं। उन्होंने कहा कि नई उम्र के लड़कों ने पत्थरबाजी शुरू की थी। हमने बहुत धैर्य रखा और हालात काबू में किए। जानकारी के मुताबिक अभी तक प्रयागराज हिंसा मामले में 15 गिरफ्तारी हुई हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers