सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर नगर और देवबंद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जुटी भीड़ ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने बैनर, पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने दोनों स्थानों पर नारेबाजी कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर हल्का बल प्रयोग कर वापस भेज दिया। पुलिस ने देवबंद में 21 लोगों को हिरासत में भी लिया है।
डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि पूरे जिले में जुमे की नमाज शांति के साथ संपन्न हुई। सहारनपुर नगर समेत पूरे जिले में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। सिंह ने बताया कि सहारनपुर नगर में एक समुदाय के लोगों का समूह जामा मस्जिद से घंटाघर तक प्रदर्शन करते हुए आया। घंटाघर पर पुलिस ने उनको आगे बढ़ने से रोक दिया। यही स्थिति देवबंद में भी उत्पन्न हुई, जहां दारूल उलूम क्षेत्र में रशीदिया मस्जिद के पास बिना अनुमति के बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने काबू में किया। इस दौरान हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सहारनपुर के आयुक्त डा लोकेश एम, आईजी डा. प्रीत्द्रिर सिंह, डीएम अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर उपद्रव के दौरान मौके पर मौजूद रहे। डीएम और एसएसपी ने दावा किया है कि पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को घरों को वापस कर दिया। डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है। उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पूरे जिले में पुलिस हाईअलर्ट पर है।
डीएम ने भरोसा जताया कि पुलिस प्रशासन स्थिति को बिगड़ने नहीं देगा। मुस्लिम बहुल देवबंद में लोगों ने आज बिना किसी अपील के अपनी दुकानें बंद रखीं। भारी संख्या में लोग मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने गये, लेकिन दारूल उलूम क्षेत्र में कुछ लोगों ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज कुमार राय, एसडीएम देवबंद दीपक कुमार और सीओ रामकरण सिंह मौके पर मौजूद हैं। एसडीएम ने कहा कि हिरासत में लिए गए उपद्रवियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। देवबंद में मौलाना अरशद मदनी ने उनकी तरफ से बंद की अपील के पोस्टर लगने के बाद इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से ना तो बंद की अपील की गई और ना ही पोस्टर आदि चिपकवाए गए।
एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि जिले में सिर्फ दो ही स्थानों पर प्रदर्शन और खुलेआम रोष जताने की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इन दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया है और उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी धर्मों के धर्माचार्यों ने जिले में शांति बनाए रखने, कानून व्यवस्था एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। कुछ मुट्ठी भर असामाजिक तत्वों ने जो दुस्साहस दिखाया है, कानून उनसे सख्ती के साथ निपटेगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers