विपक्षी दलों के कार्यकर्ता पीएम के आने पर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। यही वजह रही कि संदिग्धों पर पुलिस पहले से नजर रखे हुए थी। इसी के तहत एक दिन पहले भी कई लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया था। रविवार को भी ऐसा ही किया गया। सुबह पुलिस ने इविवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव को कंपनी बाग से हिरासत में ले लिया। अवनीश का कहना है कि वह सुबह टहलने गए थे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया। सुबह 10 बजे के करीब कांग्रेस कार्यकर्ता हसीब अहमद को उनके खुल्दाबाद व इरशाद उल्लाह को बहादुरगंज स्थित आवास से पकड़कर पुलिस कैंट थाने ले आई। उधर, दोपहर में सुभाष चौराहे पर समर्थकों संग पहुंचीं इविवि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह समेत पांच को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़ी गईं नेत्रियां विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में थीं। साथ ही नारेबाजी भी कर रही थीं। इसलिए इन्हें हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ देर शाम तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी। पुलिस अफसरों का कहना है कि पीएम के दौरे के समय सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की सेंध न लग सके, इसके लिए ऐसा किया गया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers