प्रयागराज। दिग्गज समाजवादी पार्टी नेता कुंवर रेवती रमण सिंह राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी नेतृत्व से खफा हैं। वह जल्द भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। कोई निर्णय लेने से पहले कुंवर रेवती रमण पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ बैठकें करेंगे। बैठक में मिलने वाले सुझाव के बाद वह अंतिम निर्णय लेंगे। टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व राज्यसभा सांसद के सपा छोड़ने की भी अटकलें भी लगाई जा रही हैं। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सपा छोड़ने के बाद वह किस पार्टी का हिस्सा बनेंगे। कुंवर रेवती रमण सपा छोड़ते हैं तो उनके बेटे और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह का भी पार्टी से निकलना तय हो जाएगा। विधानसभा में करछना का सात बार प्रतिनिधित्व करने वाले कुंवर रेवती रमण सिंह को राज्य सभा का टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों ने नाराजगी का इजहार करना शुरू कर दिया है। पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष विजय वैश्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। विजय ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को भेजा है। विजय की तरह यमुनापार और पूर्वांचल के जिलों में कुंवर रेवती रमण के करीबी अपने पद से इस्तीफा देंगे या पार्टी छोड़ेंगे। कुंवर रेवती रमण के करीबियों का कहना है कि सपा में वरिष्ठ नेताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है। जनाधार वाले नेता कुंवर रेवती रमण की उपेक्षा का असर पार्टी में दिखाई पड़ेगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers