प्रयागराज : सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास का नारा वंचितों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से नीतियों की आधारशिला बन गया है-सिद्धार्थ नाथ सिंह । कर्बला चौराहे से मलिन बस्ती होते हुए बच्चा हलवाई की दुकान तक झाड़ू लगाकर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वच्छता का संदेश दिया । उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के जनका ग्राम में जनसंपर्क कर लाभार्थियों को मोदी सरकार के 8 वर्ष में जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताया और सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कर्बला चौराहे से मलिन बस्ती होते हुए बच्चा हलवाई की दुकान तक झाड़ू लगाने के उपरांत जनसंपर्क कर पत्रक वितरित किए।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के जनका ग्राम में जनसंपर्क कर लाभार्थियों को संबोधित करते कहा प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जन-केंद्रित शासन की ओर एक आदर्श बदलाव पूरी दुनिया ने देखा है। पिछले 8 साल प्रधानमंत्री के मंत्र रिफॉर्म,परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर वर्क किया है। समाज के अंतिम पायदान के अंतिम छोर तक मानव जीवन में सुधार लाने और देश भर में विकास उन्नति को बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक नीतियों और पहलों को जनता के लिए लागू किया गया है। नीतियों में बुनियादी ढांचे में सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने और हाशिए पर रहने वालों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके अलावा भारत ने युवाओं के नेतृत्व वाले और प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले विकास में अभूतपूर्व प्रगति देखी है और देश में व्यापार करने में आसानी से बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न सुधारों को भी देख रहा है।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मोदी सरकार ने पहले दिन से गरीबों के लिए एक अच्छे पहल की शुरुआत किया। सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास,सबका प्रयास का नारा वंचितों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से नीतियों की आधारशिला बन गयी है।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा नेता अजय हेला और एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के संग कर्बला चौराहे से मलिन बस्ती होते हुए बच्चा हलवाई की दुकान तक झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया फिर मलिन बस्तियों में जनसंपर्क कर पत्रक वितरित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 8 सालों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिन्हें घर-घर तक पहुंचाना हर एक भाजपा कार्यकर्ता का दायित्व है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अनेक ऐसी कल्याणकारी योजनाएं इस सरकार की ओर से लाई गई है, जिससे हम यह कह सकते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है।
एमएलसी श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा गरीब,शोषित,वंचित,अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति सदैव समर्पित मोदी सरकार हैं। इन 8 वर्षों में जहाँ एक ओर कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए, वहीं अंत्योदय की लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए, देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। स्वच्छता अभियान की वजह से प्रदेश के नागरिकों का जीवन बदल गया स्वच्छता में जागरूकता से कई गम्भीर बीमारियों पर अंकुश लगा और बेहतर जीवन शैली से हमें आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है स्वच्छता की वजह से ही आज यूपी में कोरोना की चौथी लहर न के बराबर है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers