प्रयागराज : सोने की चेन, मोबाइल, पर्स आदि छीन कर भागने वाले कुसंस्कारित, गुमराह और आपराधिक प्रवृत्ति के नई नई उम्र के लड़कों और उनके माता-पिता को कड़ी नसीहत
एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने बाक़ायदा वीडियो जारी कर समझाया सभी गुमराह युवाओं को
एसएसपी ने वीडियो बनवा कर जारी करते हुए उन्हें भरपूर समझाया और बताया कि छिनैती, लूट और अन्य अपराध करने वालों की क़तई ख़ैर नहीं।
अपराध के बाद माफ़ी का कोई कॉलम नहीं
प्रयागराज एसएसपी ने कहा कि अपराध करने के बाद माफ़ी का कोई कॉलम नहीं है। अपराध करने वालों को चुन चुन कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उनकी गिरफ़्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इन कार्यवाहियों से उनकी ज़िन्दगी और उनका कैरियर बर्वाद हो सकता है।
एसएसपी प्रयागराज ने गिन-गिन कर बताईं मुक़दमा दर्ज होने के बाद की दुश्वारियाँ
-परिवार की बड़ी बेइज़्ज़ती होती है
-सरकारी नौकरी (Government Service) नहीं मिलती है
-पासपोर्ट (Passport) बनवाने में बहुत दिक़्क़त होती है
-असलहे का लाइसेंस (Arms License) नहीं मिलता है
-चरित्र प्रमाण पत्र(Character Certificate) पर ‘एडवर्स रिपोर्ट’ लगती है
-इसके अलावा भी, कई तरह की घोर दिक़्क़तों और दुश्वारियों का भयावह सामना करना पड़ता है
मुक़दमा, हवालात (Lock Up) और सलाख़ों की सज़ा
अंत में अजय कुमार (IPS) ने युवाओं को समझाते हुए चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि युवा वर्ग (YOUTH) हर हाल में अपराधों से बचें। वर्ना मुक़दमा (FIR) दर्ज होगा, हवालात और सलाख़ों की सज़ा (JAIL) होगी और भविष्य अंधकारमय (DARK FUTURE) हो जाएगा, जिसकी ज़िम्मेदारी अपराध करने वाले युवाओं (YOUTH) और उनके माता-पिता (PARENTS) की ही मानी जाएगी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers