नैनी नए पुल की रेलिंग पर चढ़कर यमुना में कूदने जा रही युवती का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवती धमकी दे रही थी कि अगर कोई नजदीक आया तो वह कूद जाएगी। यह देखकर कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। लोग दूर खड़े होकर वीडियो बनाकर उसे शेयर कर रहे थे।
इस बीच अचानक एक युवक तेजी से पीछे से आया और युवती को पकड़कर रेलिंग से नीचे उतार दिया। तभी कीडगंज पुलिस वहां पहुंची और युवती की काउंसलिंग के बाद उसकी मां को सौंप दिया। कीडगंज पुलिस ने बताया कि यह वीडियो 29 मई का है। कीडगंज की रहने वाली रोशनी तीन बहनें हैं। एक बहन से उसका विवाद हुआ था। गुस्से में आकर वह नैनी नए यमुना पुल से कूदकर जान देने गई थी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers