इलाहाबाद कौशाम्बी के बॉर्डर पर चल रहा है तेल का खेल तेल के इस खेल में होते है हर रोज लाखो रूपए के वारे न्यारे दरअसल कौशाम्बी और इलाहबाद के बीच में रहीमा बाद क़स्बा पड़ता है इस कसबे में हर रोज इंडियन ऑयल के टैंकर से लाखो रूपए के डीज़ल पेट्रोल कैरोसीन आयल और यहाँ तक की बमरौली एयरपोर्ट में जहाज़ के लिए स्पेशल पेट्रोल भी चोरी किये जा रहे है इंडियन ऑयल के टैंकर के ड्राइवर रहीमाबाद में टैंकर को रोक कर बाकायदा तेल चोरी करवाते है। पहले से तेल चोर इस अड्डे पर मौजूद रहते है और ड्राइवर के ज़रिये एक गाडी से एक घंटे में जितना तेल निकल सकता है निकाल लेते है इसी तरह दूसरी गाडी फिर तीसरी गाडी टैंकरों से तेल चोरी का ये खेल दिन रात चलता है एक दिन में तेल चोर इंडियन आयल का ३ लाख से अधिक रूपए का तेल चोरी कर बाजार में बेच देते है। हालाँकि कुछ ही दुरी पर रहीमाबाद पुलिस चौकी है लेकिन पुलिस को बाकायदा हिस्सा पहुंच जाता है इसलिए तेल का ये अवैध कारोबार सालो से चल रहा है हालाँकि इंडियन आयल के टैंकरों से तेल चोरी का वीडियो adg रमित शर्मा को दिखाया गया तो उन्होंने सीधे sp कौशाम्बी को इस काले कारोबार की जानकारी देकर कार्यवाही करने का आदेश दिया जिस पर sp कौशाम्बी ने कल जांच के बाद छापा मारने की बात कही
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers