लखनऊ। मौसम में फिर से तब्दीली आ रही है। दो दिन गर्मी से राहत के बाद गर्मी और उमस बढ़ गई है। डॉक्टरों ने बदले मौसम में सेहत का खास खयाल रखने की सलाह दी है।
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि उमस और गर्मी से उल्टी-दस्त की समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए बासी भोजन से बचें। घर से निकलने से पहले अच्छी तरह पानी पिएं। ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। इससे काफी हद तक डायरिया से खुद को बचा सकते हैं।
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि ओपीडी में 20 से 30 फीसदी मरीज उल्टी-दस्त व बुखार के आ रहे हैं। बदलते मौसम में यह समस्या और भी बढ़ सकती है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डायरिया व बुखार पीड़ितों के इलाज की सुमचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। ओआरएस घोल के पैकेट भी पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में भेज दिया गए हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू और बुखार से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers