इलाहाबाद: नैनी थाना क्षेत्र के मोहब्बतगंज माडौका गांव में यमुना नदी से हो रहे बेहिसाब अवैध बालू खनन का मामला एक सिपाही ने उजागर किया है, जिससे स्थानीय पुलिस चौकी और सत्ता पक्ष के एक नेता व उसके समर्थकों में खलबली मची हुई है। सक्ष्य के तौर पर भेजी गई वीडियो रिकॉर्डिंग पर एसएसपी ने खनन विभाग इलाकाई पुलिस से सवाल-जवाब भी किए हैं। जिसके बाद से भाजपा नेता लखनऊ में डेरा डाले हैं, ताकि हाईकमान की कार्रवाई से बचा जा सके। सिपाही की इस पहल पर नैनी थाने के कुछ स्टाफ भी उसके साथ इस लड़ाई में शामिल हो गए हैं।
जानकारी है कि मोहब्बत गंज में इस समय शासन के निर्देश पर खनन विभाग की टीम रवन्ना काटने का काम कर रही है। टीम को भाजपा के एक कद्दावर नेता ने सत्ता की हनक दिखाते हुए हटा दिया है, और बेरोक-टोक बालू खनन करा रहा है। जिसमें इलाकाई पुलिस चौकी को प्रतिदिन के दर से हजारों की रकम दी जा रही है। थाने के एक तेजतर्रार सिपाही ने इसे रोकने के लिए अवैध बालू खनन की वीडियो बनाकर एसएसपी को भेज दी है। सूत्र बताते हैं कि वीडियो में बालू खनन की पूरी क्लिप बनाई गई है, जिसे देखने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित विभाग और यमुना पार के एसपी से सवाल-जवाब किए हैं। एसपी यमुनापार से बातचीत किए जाने पर उन्होंने इस मामले की जानकारी से इनकार किया
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers