प्रयागराज : कैंट के अशोक नगर में हाईकोर्ट जस्टिस रविंद्र नाथ मिश्र के घर से लाखों के गहने चोरी कर लिए गए। इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब 22 मई को घर की आलमारी खोली गई। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर घरेलू काम करने वाली दो बहनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जस्टिस रविंद्र नाथ के बेटे सुनील कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह म्योर रोड अशोक नगर के रहने वाले हैं। उनके यहां काम करने वाली महिला कुछ दिनों पहले छुट्टी पर चली गई थी। जिसके बाद उन्होंने काजल नाम की एक युवती को काम पर रखा जिसने अपनी बहन का नाम प्रिया और खुद को नेवादा का रहने वाला बताया। मांगने पर उसने कहा कि आधार कार्ड घर पर रखा है जिसे वह अगले दिन लाकर दे देगी।
दो दिन तक काम करने के बाद तीसरे दिन सिर्फ एक ही टाइम काम करके वह चली गईं। इसकेबाद से दोनों लापता हैं। 22 मई को बाहर जाने केलिए जब उनकी पत्नी ने आलमारी खोलकर ज्वैलरी बॉक्स निकाला तो देखा कि उसमें से सारे गहने गायब थे। इनमें दो चेन, बाली, टॉप्स व झुमका आदि शामिल था। सूचना दी गई तो पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस चली गई। कैंट पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर काजल व प्रिया के नाम पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।
सूबेदार समेत दो अन्य घरों में चोरी
कैंट में रहने वाले सूबेदार मनोज कुमार शर्मा के घर से चोरों ने सोने का हार और 13 हजार नकद उड़ा दिए। उनकी पत्नी बीनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घटना की जानकारी उन्हें चार तारीख को तब हुई जब उन्होंने आलमारी खोली। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। उधर सिविल लाइंस में जूही कॉलोनी निवासी डॉ. रंजना पांडेय के घर से चोरों ने 1.5 लाख के गहने पार कर दिए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers