प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में आज स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण किया गया। सरस्वती परिसर के अटल प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न आयोजित कार्यक्रम में नंद गोपाल गुप्ता ने कुल 756 छात्र-छात्राओं टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किया और आगे बढ़ने की सीख भी दी। नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि जीवन में कभी भी संघर्षों से जी नहीं चुराना चाहिए। छात्र जीवन में तो बिलकुल भी नहीं। आज, हमारे द्वारा किया गया संघर्ष ही कल हमे सफलता के मुकाम तक पहुंचाएगा।
अपने अनुभवों को साझा करते हुए नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने कहा कि ईमानदारी से की गई मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और जब तक आप संघर्ष नहीं करते हैं, तब तक सफलता की कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए। कहा कि योगी सरकार शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत और सशक्त बनाने में जुटी हुई है। स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण इसी का अंग है। छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए यह उपकरण आपके बहुत काम आएगा।
कहा कि देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्हे शिक्षित कर निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में देश की भावी पीढ़ी को हर तरह से सशक्त बनाने के अभियान अनवरत चलता रहेगा। छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों को प्रदेश सरकार की तरफ से दिए जा रहे स्मार्टफोन और टैबलेट का इस्तेमाल अपना ज्ञान बढ़ाने में करना चाहिए, ताकि सरकार की मंशा फलीभूत हो सके। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने मुख्य अतिथि नंदगोपाल गुप्ता का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मीडिया प्रभारी प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि परास्नातक अंतिम वर्ष के 634 और स्नातक अंतिम वर्ष के 122 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। इस आयोजन में प्रो. गिरिजाशंकर शुक्ल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers